राहुल गांधी ने RSS को लेकर बदली अपनी सोच कहा अभी तक गलत थे ,अब ऐसा नही होगा

उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चंद्र भूषण पांडेय ने दिया जवाब परिवार तो देश मे केवल एक सोनिया परिवार जो कोठरी भरते रहे
Rahul Gandhi on Indian Politics राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि आर एस एस को संघ परिवार कहना सही नहीं है क्योंकि एक परिवार में महिलाएं होती हैं बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है करुणा और स्नेह की भावना होती है जो r.s.s. में नहीं है राहुल गांधी का कहना है कि आर एस एस को अब वे संघ परिवार नहीं कहेंगे यह कहते ही जैसे ही राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात को कहा कुछ tweets सुनके सपोर्ट में आए और कुछ ट्वीट में उनको घेरा गया है इस पर राहुल गांधी पर खुद और राहुल गांधी के परिवार पर सवाल उठाए गए हैं यहां तक कि पिछली बातों को भी राहुल गांधी को याद दिलाया जा रहा है और याद दिलाया जा रहा है कि किस तरीके से उनके परिवार ने कांग्रेस और उनके खुद के परिवार के लोगों के साथ में क्या बर्ताव किया.
मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!
राहुल गांधी के ट्वीट करते ही उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता चंद्र भूषण पांडे ने राहुल गांधी पर सवाल उठाया और कहा कि परिवार तो एक ही है देश में सोनिया परिवार जिसमें प्रियंका वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा राहुल गांधी प्यार मोहब्बत से रहते हैं और पूरे देश को चूस चूस पर अपनी कोठरी भरते रहते हैं भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार के द्वारा देश का पैसा लूटा जा रहा है।
परिवार तो एक ही है देश में सोनिया परिवार जिसमें प्रियंका वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा व राहुल गांधी प्यार मोहब्बत से रहते हैं और पूरे देश को चूस चूस कर अपनी कोठरी में भरते रहते हैं।
— Chandra Bhushan Pandey (@bjpcbpandey) March 25, 2021
एक tweet मैं राहुल गांधी को पार्ट टाइम पॉलीटशियन बताया जा रहा है राहुल गांधी की राजनीति को लैक ऑफ कंसिस्टेंसी भी बताया जा रहा है मतलब साफ है कि राहुल गांधी को एक वर्ग ऐसा भी है भारत में जो एक सीरियस पॉलीटिशियन नहीं मानता है राहुल गांधी जब भी ट्वीट करते हैं तो वह खुद ही सवालों के घेरे में आ जाते हैं जो वर्तमान में ट्वीट करके उन्होंने संघ परिवार पर हमला किया है उससे खुद उनके परिवार पर भी सवाल उठने लगे हैं और संघ को परिवार ना कहने और ना मानने पर उनके परिवार को ही कहा जा रहा है कि उनके परिवार में करुणा की बात कहना बिल्कुल गलत है।
Still
— Power of Truth (@PowerofTruth8) March 25, 2021
rahul gandhi is 'part time' politician
rahul gandhi leadership lacks 'consistency'
rahul gandhi is 'irrelevant' in Indian politics
सम्मान की बात कर कर रहे राहुल गांधी ने खुद अपने को कटघरे में खड़ा कर दिया जब ट्वीट पर लोग उनसे पूछने लगे कि बुजुर्गों के लिए सम्मान सीताराम केसरी के केस में दिख गया जहां तक बात की जाए करोड़ा की तो मेनका गांधी को उनके छोटे बच्चे के साथ रात में ही घर से बाहर निकाल दिया गया और जहां तक इसमें के प्रदर्शन की बात है शशि थरूर को भी ट्वीट में लपेटा गया।
बुजुर्गों के लिए सम्मान सीताराम केसरी जी वाले केस में दिख गया था, करुणा मेनका गांधी जी को छोटे बच्चे के साथ रात में ही घर से बाहर निकाल कर दिखा दी गयी थी, और स्नेह का प्रदर्शन तो शशि थरूर जी जब तब रेशमी जुल्फें झटक के करते ही रहते हैं 🙏🏻😊
— AjiHaan (@AjiHaaan) March 25, 2021
राहुल गांधी के समर्थन में भी कई सारे ट्वीट किए गए हैं जिसमें एक ट्वीट में कहा गया कि कांग्रेस की सरकार रहते हुए मनमोहन गांधी सिंह 10 साल में एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए पाकिस्तान के प्रति उनका स्टैंड बिल्कुल से क्लियर था कि दुश्मन के साथ कोई भी ढिलाई न बरती जाए जबकि अपने को चौकीदार कहने वाले कई बार पाकिस्तान जा चुके हैं पेट में यहां तक आरोप लगाया गया है कि बिरयानी के साथ केक भी खा चुके ट्विटर एक सोशल मीडिया का ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आरोप-प्रत्यारोप की कोई सीमाएं नहीं होती है लेकिन एक बहुत बड़ा विचार का मंच भी है यह लोग अपनी बातों को रखते हैं और ट्विटर पर फॉलो वर्ष इतनी ज्यादा है कि कोई भी बात किसी भी सेलिब्रिटी है पॉलिटिशियन के द्वारा आने पर उसके रिएक्शन तत्काल ही शुरू हो जाते है।
मनमोहन सिंह जी 10 साल में एक बार भी न पाकिस्तान गए न मुबारकबाद दिए !!
— Mini Nagrare (@MiniforIYC) March 25, 2021
उनका स्टैंड एकदम क्लियर था की दुश्मन देश के साथ कोई भी ढिलाई ना बरती जाए !
चौकीदार तो 6 साल में 9 बार से ज्यादा मुबारकबाद दे चुका है ,
बिना बुलाए पाकिस्तान जा चुका है,
बिरयानी के साथ केक भी खा चुका है !! pic.twitter.com/pNkZTvEb54
यही नहीं ट्वीट में राहुल गांधी के खिलाफ गुस्सा भी लोगों का फूट पड़ा है और उनको उनके परिवार के बारे में याद दिलाते हुए लोग कह रहे हैं कि मेनका गांधी के पति संजय गांधी की मौत या हत्या के बाद उनकी विधवा मेनका गांधी और छोटे बच्चे वरुण गांधी को रात में ही घर से बाहर निकाल देने वाले परिवार के माइनों का बेटा अब r.s.s. को बताएगा कि परिवार में कौन-कौन होता है और क्या-क्या करता है कई बार ऐसी भी टिप्पणी आ जाती है जो काफी व्यक्तिगत होती है लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे मामले देखे जाते हैं जहां पर बिना किसी लिमिट के लोग अपनी बात कह जाते हैं जो कई बार पब्लिक डोमेन में आने से बचना चाहिए।
पति संजय की मौत/हत्या के बाद विधवा मेनका गांधी और छोटे बच्चे वरुण गांधी को रात में घर से बाहर करवाने वाली माईनो का बेटा अब @RSSorg को बताएगा कि परिवार में कौन-कौन होता है और कौन-क्या करता है? pic.twitter.com/SvsPKOslOZ
— Ashish Narayan (@iashishnarayan) March 25, 2021