Tejas MK1-A Aircraft : भारत को मिला तेजस MK1-A सीरीज का पहला विमान 
 

Tejas MK1-A Aircraft: India got the first aircraft of Tejas MK1-A series
Tejas MK1-A Aircraft: India got the first aircraft of Tejas MK1-A series
Tejas MK1-A Aircraft: भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. पिछले कुछ वर्षों में डिफेन्स सेक्टर में देश ने दिन दुग्गना और रात चौगगुणना जैसी तरक्की की है. हाल ही में देश को एक और नया फाइटर एयरक्रॉफ्ट मिला है. तेजस MK1-A सीरीज के पहले विमान की सफल उड़ान बेंगलुरु के एचएएल फैसिलिटी में हुई. MK1-A फाइटर एयरक्रॉफ्ट तकरीबन 18 मिनट तक हवा में उड़ान भरता रहा |

HAL ने किया तेजस MK-1 A फाइटर एयरक्रॉफ्ट का निर्माण

Tejas MK1-A Aircraft : भारत को मिला तेजस MK1-A सीरीज का पहला विमान

आपको बता दें कि इस विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया है.  फाइटर एयरक्रॉफ्ट की सफल उड़ान के साथ भारत ने विमानन क्षेत्र में एक और नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है.  आपको बता दें कि तेजस मार्क 1ए मेड इन इंडिया विमान है, जिसके निर्माण में 65 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसे भारत के आत्मनिर्भर होने का सबसे सफल उदाहरण कहा जा सकता है. हालांकि, भारत के पास पहले से तेजस एयरक्राफ्ट मौजूद है, लेकिन उन एयरक्राफ्ट्स की भांति इसके निर्माण में अधिक स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है.   

ट्वीट के ज़रिए भारतवासियों को मिली ख़ुशख़बरी

HAL ने भारतवासियों को तेजस मार्क 1ए के सलफ उड़ान की खुशखबरी ट्वीट के माध्यम से दी. HAL ने 'X' प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तेजस Mk1A विमान श्रृंखला के पहले विमान LA5033 ने आज (गुरूवार, 28 मार्च 2024) बेंगलुरु में HAL की सुविधा से आसमान में उड़ान भरी. 18 मिनट की उड़ान के साथ यह एक सफल उड़ान थी.'    बीते गुरुवार को इस उड़ान का संचालन सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम (CTP) से जुड़े ग्रुप कैप्टन केके वेणुगोपाल (सेवानिवृत्त) ने द्वारा किया गया. 

क्या है तेजस मार्क 1A विमान की ख़ासियत

Tejas MK1-A Aircraft : भारत को मिला तेजस MK1-A सीरीज का पहला विमान

बताते चलें कि तेजस मार्क 1A आधुनिक और 4+ जेनेरेशन का फाइटर एयरक्रॉफ्ट होने के साथ-साथ कई सुविधाओं से लैस है. सबसे खास बात तो यह है कि इस विमान में हवा में उड़ान के दौरान भी फ्यूल भरा जा सकता है, जिससे इसकी दोगुनी हो सकती है. साथ ही यह फाइटर जेट एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड ऐरे रडार, बियॉन्ड विजुवल रेंज मिसाइल, और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट से परिपूर्ण है. 

अगर LCA मार्क 1A फाइटर एयरक्राफ्ट की खासियत की बात करें तो यह:- 

- LCA मार्क 1A तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट का एडवांस्ड एडिशन है.
- इस एयरक्राफ्ट में अत्याधुनिक फ्लाइट सिस्टम मौजूद है.
- आत्मनिर्भर भारत की धारणा के तहत इसके निर्माण में 65 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
- यह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. इससे हमारी वायुसेना को अधिक ताकतवर हो जाएगी.

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने 83 एलसीए मार्क 1A तेजस के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. एचएएल के अनुसार तेजस MK1A विमान श्रृंखला का पहला विमान LA5033 रक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर है. भारत में तेजस के निर्माण भारतीय वायुसेना और HAL के बीच अनुबंध है. दोनों मिलकर देश की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं. इससे पहले एलसीए तेजस का एडवांस्ड वर्जन मार्क-1 ए विमान को भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया था. एलसीए की तरफ से भारतीय वायुसेना को अब तक 123 तेजस फाइटर जेट में से 31 मिल चुके हैं.


 

Share this story