लश्करे तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार ,उत्तर प्रदेश के शामली के रहने  वाले 

NIA

NIA ने दरभंगा रेलवे स्‍टेशन विस्‍फोट मामले में कल दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

 
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने बिहार में दरभंगा रेलवे  स्‍टेशन विस्‍फोट मामले में कल लश्‍कर-ए-तईयबा के दो आतंकवादियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। ये दोनों उत्‍तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं।

दरभंगा रेलवे स्‍टेशन पर पार्सल विस्‍फोट का मामला  पिछले महीने की 17 तारीख को दर्ज किया गया था। इसके बाद राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने मामले की जांच शुरू की थी। संबंधित पार्सल की बुकिंग सिकन्‍दराबाद से हुई थी और यह सिकन्‍दरा-दरभंगा एक्‍सप्रेस से भेजा गया था।

अभिकरण ने बताया कि आरोपियों से शुरूआती पूछताछ से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की लश्‍कर-ए-तईयबा की साजिश का पता चला है।

आतंकी संगठन के पाकिस्‍तान स्थित संचालकों के निर्देशों पर काम करते हुए गिरफ्तार आरोपियों ने विस्‍फोटक का पार्सल  सिकन्‍दराबाद से दरभंगा आने वाली रेलगाड़ी से बुक किया। इनमें से एक आरोपी लश्‍कर-ए-तईयबा से आतंकी गतिविधियों के प्रशिक्षण के लिए 2012 में पाकिस्‍तान गया था।
 

Share this story