IPL2024 Auction : Who is new captain of Mumbai Indians? मुंबई इंडियंस का जानिए नया कप्तान कौन है 

IPL2024 :  Who is new captain of Mumbai Indians? Know who is the new captain of Mumbai Indians

rohit
IPL2024 : जंहा 19 दिसम्बर से ipl की नीलामी होनी थी  शुरू होने से पहले Mumbai Indians ने बड़ा फैसला लिया है india team के ऑलराउंडर hardik pandya को Mumbai Indian का कप्तान बना दिया गया है  rohit की जगह पर हार्दिक को ipl  टूर्नामेंट में  कमान संभालेंगे। rohit  10 सालों तक Mumbai Indian  के कप्तान रहे। उन्होंने पांच बार टीम को चैंपियन भी बनाया। हार्दिक इससे पहले Gujarat Titans की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने दो बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया। 2022 में गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी और 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल हारी थी। रोहित फ्रेंचाइजी के लिए आगामी सीजन में खेलेंगे 

Rohit Sharma ने Mumbai Indian को 5 बार बनाया  था चैंपियन

Rohit Sharma 2013 में Mumbai के कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में ही Mumbai  ने अपने सभी पांच खिताब जीते। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया था। पिछले सीजन में Mumbai  की टीम प्लेऑफ तक तो पहुंची थी, लेकिन खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई थी

Rohit Sharma ने Mumbai Indian को 5 बार बनाया  था चैंपियन

IND W vs ENG w Test : Team India ने 1 विकेट के नुकसान पर इतने रन बनाये ये दो खिलाडी क्रिच पर

Who is new captain of Mumbai Indians?

Mumbai Indian  के ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस Mahela Jayawardene ने कहा कि भविष्य की तैयारी की दिशा में यह बड़ा कदम है। Mumbai Indian   को Sachin ने  Harbhajan Singh और  Ricky Ponting से लेकर Rohit Sharma  तक हमेशा असाधारण नेतृत्व मिला है, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देने के साथ-साथ भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर भी नजर रखी है। इसी विचारधारा के अनुरूप  hardik pandya   ipl 2024  सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे।

Rohit Sharma ने Mumbai Indian को 5 बार बनाया  था चैंपियन

IND vs RSA T20 : india south africa t20 match today कब और कहा खेला जायेगा South Africa और India के बीच तीसरा T 20I मैच

 hardik pandya का MI के नए कप्तान के रूप में स्वागत किया 

Mahela Jayawardene  ने कहा हम Rohit Sharma  के असाधारण नेतृत्व के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। 2013 से Mumbai Indian   के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल असाधारण से कम नहीं है। उनके नेतृत्व ने न केवल टीम को अद्वितीय सफलता दिलाई है बल्कि IPL के इतिहास में सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक के रूप में अपनी जगह भी बनाई। उनके मार्गदर्शन में मुंबई अब तक की सबसे सफल और पसंदीदा टीमों में से एक बन गई। हम MI को और मजबूत करने के लिए मैदान के अंदर और बाहर उनके मार्गदर्शन और अनुभव की प्रतीक्षा करेंगे। हम  hardik pandya का एमआई के नए कप्तान के रूप में स्वागत करते हैं 

Share this story