इस्राइल ने  हमास पर हवाई हमला करते हुए 3  आतंकियों को किया ढेर 

g
हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर हमला किया था वहीं उसके बाद से इस्राइल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। इसी बीच इस्राइली सेना ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है। इस्राइली सेना के अनुसार शुक्रवार को उनके लड़ाकू विमानों ने दाराज तुफाह बटालियन में हमास के तीन शीर्ष आतंकियों को मार गिराया। इस्राइल के रक्षा बलों ने बताया कि इन तीनों आतंकियों को हमास का सबसे महत्वपूर्ण ब्रिगेड माना जाता था।

ICC World Cup 2023 ENGvsSL : Sri Lanka ने England को 8 विकेट से हराया

इस्राइली रक्षा बल ने कहा, 'आईडीएफ लड़ाकू विमान ने दाराज तुफाह बटालियन के तीन शीर्ष हमास के आतंकियों को मार गिराया। बटालियन के संचालकों ने इस्राइल में हुए हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन तीनों को हमास संगठन का महत्वपूर्ण ब्रिगेड माना जाता था।' इसी के साथ इस्राइली सेना ने मारे गए तीनों आतंकियों की तस्वीर भी जारी की है। 


 

Share this story