अब इस्राइल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले को तैयार 

Now Israel is ready for ground attack on Gaza patti 
IsraelFightsBack
हमास :जंहा सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइली सीमा में घुसकर अप्रत्याशित तरीके से हमला किया और 1300 लोगों की हत्या की और कई को अगवा कर लिया। इसके जवाब में इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए |

128 साल बाद Cricket की olympics में होगी वापसी होगी

जिससे गाजा पट्टी में 1500 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस्राइल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की तैयारी कर चुका है और अपने साढ़े तीन लाख सैनिक उसने सीमाओं पर तैनात कर दिए हैं। वही अरब देशों में फलस्तीन एक बड़ा मुद्दा है जिसके चलते इस्लामी राष्ट्रों और इस्राइल के संबंध पटरी पर नहीं आ रहे हैं। 

सऊदी अरब-इस्राइल के बीच बातचीत की मध्यस्थता अमेरिका द्वारा की जा रही थी। दावा किया जा रहा था कि इस बातचीत से मध्य पूर्व की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं। साथ ही इस बातचीत के बदले में सऊदी अरब का अमेरिका के साथ अहम रक्षा समझौता भी होता। अब इस्राइल और हमास के बीच छिड़ी लड़ाई से यह पूरी बातचीत फिलहाल टल गई है। जब पूरी अरब दुनिया गाजा पट्टी पर इस्राइली हमले से नाराज है तो ऐसे वक्त में सऊदी अरब, इस्राइल से बातचीत कर अरब देशों को नाराज करने का खतरा मोल नहीं लेना चाहता।


ICC World Cup 2023 IND vs PAK : Mohammad Siraj की जगह Mohammed Shami को मिलेगा मौका Pakistan के खिलाफ

अमेरिका द्वारा लगातार इस्राइल का समर्थन किया जा रहा है और अमेरिका ही मध्यस्थता कराकर इस्राइल की सऊदी अरब के साथ बातचीत की कोशिश कर रहा था। अब इस्राइल हमास के बीच छिड़ी लड़ाई ने हालात को और बदतर बना दिया है।  अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने कहा है कि बातचीत थमी नहीं है |


 

Share this story