Israel : एशिया की कई एयरलाइनों ने इजराइल के लिए उड़ानें की रद्द
Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ
इजराइल के ऑपरेशन Swords of Iron के दौरान अब तक 700 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. 2 हजार 150 लोग घायल है. इस दौरान इजराइल की तरफ से हमास के 653 ठिकाने को निशाना बनाया गया है |
सुबह अचानक किए गए हमले के बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं |
Gaza is being heavily bombed at the moment. Video from today’s bombing. #GazaUnderAttack #Gaza #IsraelPalestineWar#Palestine #Hamas #Palestinian #IsraelUnderAttack #Israel #Mossad pic.twitter.com/DXopDBWY76
— Shashank Singh (@RccShashank) October 9, 2023