इस्राइल ने गाजा में रहने वालों को दी चेतावनी इतने घंटे खाली कर दे  गाजा 

Israel warns residents of Gaza to vacate Gaza within hours
Israel
इस्राइल : हमास के हमले और इसके बाद इस्राइल के गाजा पट्टी पर पलटवार के बाद से ही इस मानवीय संकट में अब तक 3600 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। जहां इस्राइल में अब तक 1300 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हुई है, तो वहीं गाजा पट्टी में अब तक 2300 से ज्यादा जानें जाने की बात सामने आई है।

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

वही इस्राइल ने गाजा में रहने वालों को चेतावनी दी है कि वे तीन घंटे के अंदर उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा की ओर निकल जाएं। गौरतलब है कि इस्राइल काफी दिनों से गाजा में पैदल सेना को भेजने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर गाजावासियों को चेतावनी जारी की गई है।

दक्षिण की ओर जाने की कोशिश कर रहे एक गाजा निवासी ने आईडीएफ खुफिया अधिकारी को बताया कि कैसे हमास उन्हें जाने नहीं दे रहा है।


Also Read - ICC World Cup 2023 IND vs PAK : India ने World Cup में Pakistan को 7 विकेट से हराया

IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि अब तक हजारों फिलिस्तीनी गाजा शहर से दक्षिण की ओर निकल चुके हैं और हमास उन्हें  रोकने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं, जिसे हम प्रकाशित करेंगे कि हमास सक्रिय रूप से लोगों को दक्षिण की ओर जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है |


 

Share this story