इजरायल की सेना ने 24 घंटों में हमास के 400 ठिकानों पर हमला किया
In a wide-scale operation to dismantle Hamas' terrorist capabilities, the IDF struck over 400 terrorist targets in the past 24hrs:
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
🔺Hamas gunmen setting up to fire rockets toward Israel.
🔺A Hamas operational tunnel shaft allowing terrorists to infiltrate Israel through the…
Vijayadashami 2023 : बाली पर भगवान राम ने छुप कर वध क्यों किया जानिए
इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया उन्होंने इजरायल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है |
Yahya Sinwar, Mohammed Deif, Saleh al-Arouri, Ismail Haniyeh and others have the blood of thousands on their hands.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
We will never forget the Hamas massacre on October 7. pic.twitter.com/yzH9kZTCj3
7 अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों और सेना के जवानों को निशाना बनाया। हमास के आतंकियों ने महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा और 1400 लोगों की जान ले ली। इसके जवाब में इस्राइल की सेना गाजा पट्टी में बमबारी कर रही है।