हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म कर रहे है इस्राइल सैनिक
Also Read - माननीय राष्ट्रपति ने ए के टी यू के स्टार्टअप का लिया जायजा
इस्राइली सेना की 'शायेत 13' इकाई ने बहादूरी दिखाते हुए सुफा चौकी पर हमला किया। इस दौरान हमास के 60 आतंकवादी भी मारे गए। आईडीएफ ने कहा कि हमास ने इस्राइल के 250 लोगों को बंधक बनाया हुआ था, जिसे उनके ही ठिकानों में घुसकर बचा लिया गया है।
Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए
सेना ने दावा किया कि 60 से अधिक हमास के आतंकवादियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं 26 आंतकियों को जिंदा पकड़ा है। इस्राइली सेना को सबसे बड़ी जीत यह मिली है कि उसने हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली को भी जिंदा दबोच लिया है।
60 Terrorists eliminated.
— Abhishek Kumar Kushwaha (@TheAbhishek_IND) October 13, 2023
26 Terrorists arrested.
250 Hostages rescued and alive. They must be very thankful 🇮🇱🇮🇱
Israel in Gaza doing great job. 🇮🇱
FULL SUPPORT TO ISRAEL. CLEAN TERRORISTS once n for all.#IsraelFightsBack #Gaza #Israel #HamasMassacre #IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/4uOrWbwCEN