इस्राइल सैनिको ने करीब 30 आतंकियों को  किया  ढेर 

इस्राइल सैनिको ने करीब 30 आतंकियों को  किया  ढेर 
इस्राइल  : इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। अब तक जंग में दोनों तरफ से 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वही IDF  आर्टिलरी कोर की 7वीं ब्रिगेड ने गाजा में हमास सैन्य चौकी और एक प्रशिक्षण परिसर में परिचालन गतिविधियां संचालित कीं। गतिविधियों के दौरान, सैनिकों ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मुहम्मद सिनवार के कार्यालय की तलाशी जारी है जहाँ सैन्य सिद्धांत दस्तावेज़ स्थित थे। इसके अतिरिक्त, सैनिकों ने इमारतों को सुरक्षित कर लिया और दर्जनों हथियारों को जब्त कर लिया जिनमें शामिल हैं  जवानों ने करीब 30 आतंकियों को ढेर कर दिया।

Kartik Amavasya 2023 : अमावस्या की रात को चांदी की कटोरी में कपूर जलाने से पूर्ण रूप से मिलगी मुक्ति

401वीं ब्रिगेड ने लगभग 150 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है और उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों के गढ़ों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।

हथियार उत्पादन स्थल
लॉन्चिंग स्टेशन
एक भूमिगत नेटवर्क

Kartik Amavasya 2023 : कार्तिक अमावस्या में करे बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा

आईडीएफ विमानों ने पिछले दिन लॉन्च के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह से संबंधित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया।

आतंकवादी बुनियादी ढाँचा और सैन्य चौकियाँ
हथियार डिपो
इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर


 

Share this story