इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को आतंकवादियों ने हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहे
इस्राइल के 1200 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं कई लोगों के बंधक बनाए जाने की खबर सामने आ रही है। इस्राइल के रक्षा बलों ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें मौत की सजा दी जा रही है।
Terrifying!😳#WarZone #HamasMassacre #SayNoToWars #Gaza #IsraelPalestineWar #Israel pic.twitter.com/QyuQoBC4dy
— HBones Media (@HbonesMedia) October 12, 2023
Also Read - ICC World Cup 2023 IND vs AFG :Team India ने Afghanistan को 8 विकेट से हराया
इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस्राइल ने आतंकवादियों के अचानक हुए हमले के जवाब में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी की। गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकाने हैं। सुरंगों और बंकरों से यह नेटवर्क चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इन ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस्राइल लेबनान के हमलों से भी जूझ रहा है। ऐसे में आईडीएफ लेबनान को नियंत्रित करने की भी कोशिश कर रहा है।
SOLIDARITY ✊🏾
— HBones Media (@HbonesMedia) October 12, 2023
Israeli citizens cheering, feeding and encouraging their soldiers as they prepare to enter #Gaza#Israel #Gaza #Hamas #Soldiers #Warzone #SayNoToWars #IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/Btb9qpHpu3