इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को आतंकवादियों ने हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहे 

Israeli women and children are being handcuffed and killed by terrorists
इस्राइल
इस्राइल : इस्राइल पर हमला करना हमास के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। हमास के हमले का जवाब देते हुए इस्राइल ने गाजा पट्टी पर बड़ी तबाही मचाई है। जंग जारी है और दोनों ओर से रॉकेट बम और गोलियां लगातार चल रही हैं। इस्राइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में लगा है। इस बीच इस्राइली रक्षा बलों ने हमास पर आरोप लगाया है |

ICC World Cup 2023 IND vs AFG : भारत के Captain Rohit Sharma ने Afghanistan के खिलाफ इन इन खिलाडियों का रिकॉर्ड तोडा

इस्राइल के 1200 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं कई लोगों के बंधक बनाए जाने की खबर सामने आ रही है। इस्राइल के रक्षा बलों ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें मौत की सजा दी जा रही है।

Also Read -  ICC World Cup 2023 IND vs AFG :Team India ने Afghanistan को 8 विकेट से हराया

 इस्राइल की महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर मौत के घाट उतार रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस्राइल ने आतंकवादियों के अचानक हुए हमले के जवाब में गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी की।  गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकाने हैं। सुरंगों और बंकरों से यह नेटवर्क चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इन ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस्राइल लेबनान के हमलों से भी जूझ रहा है। ऐसे में आईडीएफ लेबनान को नियंत्रित करने की भी कोशिश कर रहा है। 



 

Share this story