Amazing temples of India मध्य प्रदेश में गाड़ियाघाट मंदिर जहां पानी से जलता है इस मंदिर मे दीपक

Famous temple of india
गढ़िया घाट वाली माताजी मंदिर इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 24 घंटे दीपक जलता है लेकिन वह एयरटेल से नहीं पानी से गिरता है और यही इस मंदिर की सबसे बड़ी शक्ति है जहां पानी से दीपक जलाया जाता है ।
Temples of india
मध्यप्रदेश के मालवा जिले में नलखेड़ा तहसील है यहां से 15 किलोमीटर दूर एक मंदिर जिसे गड़ियाघाट वाली माता जी के मंदिर के नाम से जाना जाता है और उसी के पास काली सिंध नदी के पास यह मंदिर है ।
#मध्यप्रदेश का ऐसा मंदिर जहा तैल सै नही
— Krishna Mohan Dwivedi (@km_dlive) November 16, 2019
कालीसिंध नदी के पानी से जलती है मां की जोत।
प्रत्यक्ष कौ प्रमाण क्या आप अपनी आखो सै देखिए और पानी डालकर मां की जोत जलाईऐ
आगरा-मालवा के नलखेड़ा गावं के करीब गाडि़या गाव मे कालीसिंध के किनारे
गाडियाघाट मंदिर।
🙏🙏🌹🌹🚩 pic.twitter.com/NP5rHmByF7
इस मंदिर के पुजारी को बताया जाता है कि उनको सपने में यह दिखा की माताजी ने खुद कहा है कि पानी का दीपक जलाने है और उन्होंने कुछ ऐसा किया और पुजारी ने जब पानी से दीपक जलाना शुरू किया तो दीपक जल गया इसको देखकर वह काफी आश्चर्यचकित हो गए मंदिर के पुजारी ने जब इस बारे में लोगों को बताया तो लोग इस बात को विश्वास नहीं कर रहे थे लेकिन जब सबके सामने पानी का भी पल चलने लगा तो लोगों को विश्वास होने लगा और उसके बाद में मंदिर पूरे देश में फेमस हो गया और दूर-दूर से लोग आने लगे और इस चमत्कार को देखने लगे।
मध्यप्रदेश में ऐसा भी मंदिर है जो कालीसिंध नदी के पानी से जलता है ये तो बड़ी विचित्र बात है माँ कि जहाँ कृपा हो वहाँ सब मुमकिन ही मुमकिन है 🚩जय गाडियाघाट मंदिर की जय हो 🚩🙏🙏🙏 pic.twitter.com/6ZIEap01Uz
— सुनील सिंह 💓 🇮🇳🌹🐦 (@Sunilsi93408701) October 27, 2019