Amazing temples of India मध्य प्रदेश में गाड़ियाघाट मंदिर जहां पानी से जलता है इस मंदिर मे दीपक 

Gadiyaghat mandir

Famous temple of india 

गढ़िया घाट वाली माताजी मंदिर इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 24 घंटे दीपक जलता है लेकिन वह एयरटेल से नहीं पानी से गिरता है और यही इस मंदिर की सबसे बड़ी शक्ति है जहां पानी से दीपक जलाया जाता है ।

Temples of india 

मध्यप्रदेश के मालवा जिले में नलखेड़ा तहसील है यहां से 15 किलोमीटर दूर एक मंदिर जिसे गड़ियाघाट वाली माता जी के मंदिर के नाम से जाना जाता है और उसी के पास काली सिंध नदी के पास यह मंदिर है ।



इस मंदिर के पुजारी को बताया जाता है कि उनको सपने में यह दिखा की माताजी ने खुद कहा है कि पानी का दीपक जलाने है और उन्होंने कुछ ऐसा किया और पुजारी ने जब पानी से दीपक जलाना शुरू किया तो दीपक जल गया इसको देखकर वह काफी आश्चर्यचकित हो गए मंदिर के पुजारी ने जब इस बारे में लोगों को बताया तो लोग इस बात को विश्वास नहीं कर रहे थे लेकिन जब सबके सामने पानी का भी पल चलने लगा तो लोगों को विश्वास होने लगा और उसके बाद में मंदिर पूरे देश में फेमस हो गया और दूर-दूर से लोग आने लगे और इस चमत्कार को देखने लगे।

Share this story