डीएम ने की बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 

Sitapur news
 

रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी


सीतापुर - जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ऋण जमा (सी0डी0) अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना 2021-22 (ए0सी0पी0) के तहत बैंकों के कार्य निष्पादन की समीक्षा करते हुये 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले बैंकों को निर्देश दिये कि वह सुधार हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने एल0डी0एम0 को निर्देश दिये कि प्रत्येक बैंक से निर्धारित जिला समन्वयक बैठक में स्वयं प्रतिभाग करे, किसी प्रतिनिधि को न भेजे। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लम्बित न रखी जाये। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लम्बित प्रकरण होने तथा क्यूआर कोड जारी करने में विलम्ब होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में कोई लापरवाही न की जाये।
वित्तीय साक्षरता शिविरों का नियमित आयोजन कराने के निर्देश के साथ-साथ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सभी बी0सी0 सखी को स्वयं सहायता समूहों में जोड़े के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने के0सी0सी0 तथा अन्य कृषि ऋणों का समय से वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये संचालित योजनाओं एक जनपद एक उत्पाद,

Sitapur newd

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं की समीक्षा भी की। जनपद के समग्र विकास हेतु एनुवल क्रेडिट प्लान बनाये जाने में नाबार्ड का अनिवार्य रूप से सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिये। पशु पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंकों को प्रेषित किये गये आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करें। मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु आर्यावर्त बैंक एवं इण्डियन बैंक में अधिक आवेदन लम्बित होने पर निर्देश दिये कि शाखावार विवरण प्रस्तुत करते हुये लम्बित आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से लम्बित आर0सी0 के मिलान कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story