हनुमत् कृपा ट्रस्ट ने कथा व्यास को किया सम्मानित

Hanumat kripaa trust
 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ. राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में सूरतगंज ब्लॉक के चन्दूरा गांव में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के आखिरी दिन हनुमत् कृपा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश दीक्षित ने मंचासीन व्यास विमल बल्लभ महाराज का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र और प्रभु श्रीराम, हनुमान जी व पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज का संयुक्त चित्र वाला मढ़ा कलेंडर देकर सम्मानित किया. इससे पहले,  कथा की मुख्य संकल्पी राजेश्वरी दीक्षित और यजमान गिरीश चंद्र दीक्षित व श्रीमती रमा दीक्षित ने व्यास पीठ पर विराजमान बल्लभ जी को स्वर्ण आभूषण, अंग वस्त्र व दक्षिणा देकर सम्मानित किया.कथा व्यास विमल बल्लभ, आचार्य अथर्व मिश्र, आचार्य सुधाकर अवस्थी, श्याम सुंदर पाण्डेय, अनिरुद्ध जोशी व बांके बिहारी जोशी का सम्मान करने वाले राजेश दीक्षित ने सभी विद्वत् जनों को उपहार स्वरूप कंबल भेंट किया. आशुतोष दीक्षित व निर्मला दीक्षित ने स्मृति चिन्ह व दक्षिणा देकर सम्मानित किया. इससे पहले, आशीष दीक्षित ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और शाल भेंट किया.सम्मान के बाद व्यास बल्लभ महाराज ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा के दौरान चन्दूरा के दीक्षित परिवार से उन्हें जो मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिली है, वह अविस्मरणीय है. इस दौरान परिवार के हर सदस्य की सक्रियता और भूमिका प्रशंसनीय व अनुकरणीय रही. गांव में सात दिन यज्ञ जैसा माहौल रहा जिसमें पूरे क्षेत्र की महिला, पुरुष, बच्चों व बुजुर्गों का पूरा सहयोग रहा. उन्होंने कहा  कि समाज में भौतिक सम्पन्नता के साथ आध्यात्मिक सम्पन्नता भी बढ़नी चाहिए. सभी सम्प्रदाय के लोगों को गीता और रामायण का नियमित पाठ करना चाहिए. इससे बच्चों को घर से अच्छे संस्कार मिलेंगे जो उनके जीवन में पग पग पर काम आएंगे.

Share this story