Garibi kaise dur kare -हनुमान जी के सामने मंगलवार को कर ले श्रीम मंत्र का जाप ,आर्थिक संकट दूर करने का सटीक उपाय

Shree mantra se hanuman ji karenge garibi dur

पैसों की समस्या दूर करने का अचूक उपाय । श्रीम मंत्र के इस प्रयोग से दूर हो जाएगी आर्थिक समस्या 

हनुमान जी की पूजा से आर्थिक समस्या दूर करने के उपाय 

श्रीम मंत्र से आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय 

मंत्रों में बड़ी शक्ति होती है और यही उपाय है कि अगर कोई भी व्यक्ति घोर आर्थिक तंगी और गरीबी से जूझ रहा है और उसकी भगवान में श्रद्धा है तो कई सारे ऐसे उपाय हैं जिससे कि गरीबी दूर हो सकती है ।
ज्योतिष और मंत्रों के जानकार लोगों द्वारा बताया गया है कि श्रीं (श्रीम) shreem मंत्र का जाप करने से इस मंत्र में इतनी शक्ति होती है कि दरिद्रता धीरे धीरे खत्म होने लगती है.

श्रीम बीज मंत्र क्या है ?

श्रीम बीज मंत्र लक्ष्मी जी का मंत्र माना जाता है और यह कहा जाता है कि इसके जाप से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा प्राप्त होती है । 

श्रीम मंत्र का जाप किस लिए किया जाता है ?

श्रीम मंत्र का जाप धन वैभव आर्थिक समृद्धि के लिए किया जाता है और यह शिव भगवान का भी मंत्र है इसलिए इसके जाप से भय रोग और बाधा से भी मुक्ति मिलती है ।

श्रीम बीज मंत्र का जाप कैसे करें ?

श्रम बीज मंत्र का जाप 108 बार यानी कि एक माला कर सकते हैं । यह बेहद प्रभावशाली मंत्र है ।
दरिद्रता और गरीबी दूर करने के लिए श्रीम मंत्र का प्रयोग

,हनुमान जी की पूजा से गरीबी दूर करने के उपाय 

मंगलवाल को पूरी शुध्दता के साथ हनुमान जी के सामने आसान पर बैठ कर अपने समृद्धि की कामना करने के लिए श्रीम मंत्र का जाप करने से आर्थिक समृद्धि आती है और व्यक्ति धनवान और स्वस्थ होता है । अगर कोई भी काम नही बन पा रहा है हनुमान जी की शरण मे जाईये पूरी आस्था के साथ पूजन करें । पैसे आने के आगमन के स्रोत बनने लगेंगे । 
आपकी जो भी मनोकामना है पहले तांबे के लोटे में से जल लेकर फूल अक्षत और कुछ दक्षिण रखते हुए संकल्प लें और अपना नाम और जिस लिए आप यह पूजा करने जा रहे हैं उस मनोकामना को बोलते हुए जल को बजरंग बली को अर्पित कर दे । आप हर मंगलवार इस प्रयोग को कर सकते हैं । शनिवार को कर सकते हैं और मंगलवार और शनिवार दोनों दिन कर सकते है । अगर समस्या बड़ी है तो मंगलवार को शुरू करते हुए इसे रोज भी कर सकते हैं । 

इसके लिए आपको करना है कि लाल पेन से श्रीम मंत्र को सादे प्लेन पेपर पर लिखें । श्रीम मंत्र को लिखने से पहले 3 बार श्रीम बोलें फिर एक बार श्रीम रेड कलर पेन से लिखें इस तरह 108 बार लिखना है । 

श्रीम मंत्र कितने दिनों में असर दिखाता है ?

श्रीम मंत्र का असर का कोई ऐसा मापदंड नही है कि यह कब असर दिखायेगा लेकिन आप अगर रोज मंत्र का जाप करते हैं या लिखते हैं तो यह एक हफ्ते में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है । 
मंत्रों के जाप या पूजा पाठ का असर आपके श्रद्धा और आप द्वारा जपे गए मंत्रों के वाइब्रेशन और आपकी ईश्वर से कनेक्टिविटी पर भी निर्भर करता है । 

डिसकलेमर यह जानकारी विभिन्न जानकारों द्वारा बताए गए उपाय पर आधारित है । आपकी खबर कोई जिम्मेदारी नही लेता है । कोई भी प्रयोग करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।

Share this story