अगर बनते -बनते रुक जाता हो काम और किस्मत ने दे रहा हो साथ तो सूर्य को करें मजबूत जानिए" सूर्य "को मजबूत करने के उपाय 

Sury ko majbut kaise kare
 Sun planet or star -व्यक्ति का कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर उसके आत्मविश्वास में कमी दिखती है और कोई भी काम होते- होते रुक जाता है कई बार काम करने में मन भी नहीं लगता है जिसके कारण सफलता नहीं मिलती है.ऐसे लोगों की  अपने पिता से भी नहीं बनती है समाज में वह इज्जत नहीं मिलती है समाज की प्रतिष्ठा में भी कमी होती है यह सब वह कारण है जिससे यह पता लगता है किसी भी व्यक्ति का सूर्य उसकी कुंडली में कमजोर है जिस के उपाय करने के बाद ही उसको हर क्षेत्र में सफलता मिलना शुरू हो जाता है ज्योतिष के जानकारों का यह भी कहना है कि सूर्य ऐसा ग्रह है कि अगर वह मजबूत स्थिति में हो तो वह सब कुछ दे सकता है, हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है चाहे वह अपने गोचर में हो अंतर दशा महादशा में हो यह किसी भी खराब स्थिति में भी हो तब भी सूर्य की स्थिति को मजबूत कर लिया जाए तो सूर्य क्षेत्र में काम बनाता है और आत्मविश्वास से भर देता है।

 सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होती है और जो भी प्रयास किए जाते हैं और सफल होता है।

सूर्य को मजबूत कैसे करें ?How to strong sun planet 

सूर्य को मजबूत करने के लिए अपने घर की स्थिति को सही करना होगा और घर का जो भी पूर्व की स्थिति है  किसी भी दशा में ऐसी चीजों को ना रखें जैसे शू रैक पुराने कबाड़ कटी- फटी चीजें इस तरह की चीजों को कभी भी अपने पूर्व की स्थिति में अपने घर के सामने कतई मत रखें यहआपके सूर्य की स्थिति को खराब करता है। सूर्य खराब करने वाले वस्तुएं राहु से संबंधित चीजें शनि से संबंधित चीजें यह भी सूर्य की स्थिति को खराब करती है ऐसे में पूरब में नीली चीजें जैसे नीले पर्दे फटे पुराने जूते चप्पल  ऐसी चीजें हो तो इस को तत्काल हटा देना चाहिए नहीं तो घर के वास्तु में सूर्य खराब हो जाता है और कोई भी उपाय जो किए जाते हैं उसका असर नहीं होता है।
 सुबह के समय जब सूर्योदय हो तो उस समय दरवाजे खोल देनी चाहिए जिससे सूर्य का प्रकाश दरवाजे और खिड़कियों से जितना भी अधिक से अधिक आ सके वह आना चाहिए इससे घर में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और घर में कभी भी सीलन और किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है।

खराब सूर्य के लक्षण 


जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य खराब होता है सूर्य खराब होने के लक्षण हैं कि उसकी अपने पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं होते समाज में बिना किसी कारण के ही कई बार अपमानित होना पड़ता है, सम्मान में कमी आती है और काफी सारी दवा कराने के बाद भी अगर बीमारी नहीं छोड़ रही है तो यह एक लक्षण यह भी हो सकता है कि सूर्य खराब हो ।
कईसारे लक्षण से पता लगता है कि सूर्य खराब है और इसका उपचार किया जाना चाहिए।

सूर्य भगवान का कौन सा मंत्र है ?

ॐ घृणि सूर्याय नमः 
ॐ ह्रां ह्रींग ह्रौंग सूर्याय नमः इनमें से किसी भी मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप किया जा सकता है.

सूर्य को जल चढ़ाते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए ?
सूर्य को जल चढ़ाते समय ऊपर दिए गए मंत्रों में से किसी भी मंत्र का उच्चारण किया जा सकता है गायत्री मंत्र का भी उपचार किया जा सकता है और सूर्य को जल देते समय तांबे के लोटे में लाल चंद और लाल फूल के साथ में सूर्य को जल अर्पित किया जाता है और दोनों हाथों को उठाकर जल को इस प्रकार से अर्पित किया जाता है कि सूर्य की किरणें अर्पित किए गए जल से होते हुए शरीर पर पड़े जिससे शरीर निरोगी होता है आंखों को तेज मिलता है और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

सूर्य को जल कितने बजे तक देना चाहिए?

सूर्य को जल देने के लिए जो सबसे अच्छा समय होता है उगते सूर्य को जल देना सबसे अच्छा माना जाता है और अगर उस समय हम जल नहीं दे पाए है तो सूर्योदय से 1 घंटे के भीतर ही जल अर्पित करें तभी सूर्य को जल अर्पण करने का लाभ मिलता है सूर्य भगवान की कृपा होती है जाड़ों में देर से देर 8:00 बजे तक जल अर्पित करना चाहिए वहीं गर्मियों में 7:00 का समय सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि उसके बाद सूर्य पूरी तरीके से जब उग जाता है फिर जल अर्पित करने का कोई लाभ नहीं मिलता है।

सूर्य कमजोर हो तो क्या करें?

जिलों का सूर्य कमजोर है एक प्रयोग कर सकते हैं कि उगते हुए सूर्य के सामने ध्यान करते हुए गायत्री मंत्र का जाप कर सकते हैं इससे सूर्य मजबूत होता है और एक एनर्जी शरीर में आती है काफी तेज होता है और तांबे का कड़ा अपने हाथ में पहन सकते हैं जिससे भी सूर्य मजबूत होता है लेकिन तांबे का कड़ा पहनने से पहले सूर्य के मंत्रों से अभिमंत्रित किया जाना चाहिए और पहले गंगाजल से कड़े को धुल लेना चाहिए।

Disclaimer यह जानकारी विभिन्न ज्योतिषियों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है कोई भी प्रयोग करने से पहले योग्य ज्योतिषी की राय अवश्य ले लें आपकीखबर इस जानकारी की जिम्मेदारी नही लेता है।

Share this story