किसी भी मंदिर में नही देखी होगी इतनी घंटियां ,जानिए क्या है घोड़ाखाल के गोलू मंदिर के बारे में मान्यताएं 

Golu devta mandir

उत्तराखंड के गोलू देवता 
उत्तराखंड के नैनीताल के पास घोड़ाखाल में न्याय के देवता गोलू देवता का मंदिर है जहां पहुंचने पर लाखों की संख्या में छोटी से बड़ी घंटियां लगी हुई दिखती है मान्यता यह है कि इस मंदिर में जो भी अपनी मुरादे मांगता है वह पूरी होती है और उसके बाद लोग घटिया भेंट स्वरूप चढ़ाते हैं जिस तरीके से लाखों की संख्या में बड़ी-बड़ी मूर्तियां लगी हुई है वह इस बात का प्रमाण है कि लोगों की मान्यताएं पूरी हो रही है गोलू देवता के बारे में माना जाता है कि यह न्याय के देवता है अगर किसी भी व्यक्ति को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है कहीं से भी उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है वह अपनी जितनी भी दुख तकलीफ है वह लिखकर भी गोलू देवता को भेजते हैं और यह भी कहा जा रहा है कि लो बाई पोस्ट भी अपनी समस्याओं को लिखकर भेजते हैं और कई लोग वहां खुद आकर चिट्टियां मंदिर में समर्पित करते हैं जो कि जगह जगह देखी जा सकती है और यह माना जाता है कि गोलू देवता के मंदिर में सभी के साथ में न्याय होता है और वही लोगों के द्वारा अपनी मान्यता पूरी होने पर घंटियां भेंट चढ़ाई जाती है ।

Golu devta

गोलू देवता के मंदिर में लोगों का यह भी मानना है कि अपनी कामना को पूरी करने के लिए छोटी घंटियां भी चढ़ाई जाती हैं और जब उनकी समस्याएं दूर हो जाती हैं जो भी मनौती होती है वह पूरी हो जाती है तो अपने सामर्थ्य अनुसार बड़ी घंटियां मंदिर में भेंट की जाती है।

Golu devta mandir


उत्तराखंड के इष्ट देवता हैं गोलू महाराज 
उत्तराखंड के लोगों के इष्ट देव है गोलू देवता
गोलू देवता को भगवान शिव का अवतार माना जाता है और उत्तराखंड के लोगों अपनी कोई भी शुभ चीजों को करने के लिए गोलू देवता के मंदिर में आते हैं और उनकी मान्यताएं पूरी होती है गोलू देवता को यह भी माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी दंपति अपने समस्याओं को लेकर आता है उसकी समस्या पूरी होती है उसका जीवन खुशहाल होता है।

Golu devta mandir me darshan

Share this story