लगातार 21 शनिवार तक करें यह प्रयोग भरी रहेगी पैसों से तिजोरी
धर्म डेस्क -ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो आर्थिक समस्या (Economical Crisis) से जूझ ना रहा हो कई बार काफी सारे काम करने के बाद और सारे प्रयास कर लेने के बाद भी आर्थिक समस्या दूर होने का नाम नहीं लेती है काम में या तो फायदा नहीं होता है या तो नुकसान हो जाता है ऐसे में कुछ ऐसे प्रयोग है जिसको करने के बाद में ऐसी मान्यता है कि आर्थिक वृद्धि होने लगती है और कुछ ना कुछ ऐसे रास्ते बनने लगते हैं जिससे धन आगमन होता रहे।
यदि आप लंबे समय से धनाभाव से जूझ रहे हैं। आय के मुकाबल खर्च अधिक हो रहा है। धन का संग्रहण नहीं हो पा रहा है। व्यापार में लगातार हानि हो रही है। बीमारियों पर धन अधिक खर्च हो रहा है तो आपको यह प्रयोग करना है। शनिवार को प्रातः स्नानादि से निवृत होकर एक तांबे के कलश में शुद्ध जल भरें। इसमें एक बताशा और एक चम्मच कच्चा ताजा दूध मिलाएं। अब यह जल पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित करें। पीपल की परिक्रमा करें और जड़ में से थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक लाल कपड़े में बांध लें और घर में पूजा स्थान में रख दें। ऐसा लगातार 21 शनिवार तक करें। हर बार की मिट्टी उसी कपड़े में बांधते जाएं। 21 शनिवार पूर्ण होने के बाद कपड़े में बंधी मिट्टी को अपनी तिजोरी में रखें। प्रत्येक अमावस्या पर इस मिट्टी की पोटली को निकालकर धूप दें और वापस रख दें। इस प्रयोग से आपकी आर्थिक स्थिति में चमत्कारिक रूप से सुधार आने लगेगा।
ऐसा कर लेने में कोई नुकसान नहीं है आपका और अगर आर्थिक स्थिति सुधारने लगती हैं तो आप के अंदर भी इस तरीके के मान्यता बनने लगेंगे.