Amalaki ekadashi 2024 date katha आमलकी एकादशी कब है, जानें शुभ मुहूर्त और महाउपाय 

amlaki ekadashi vrat katha 2024
 आमलकी एकादशी कब है, जानें शुभ मुहूर्त और महाउपाय

आमलकी एकादशी का व्रत फाल्गुन मास में होली से पहले आने वाली एकादशी तिथि के दिन किया जाता है। इस दिन भगवान श्रीनारायण का व्रत करते हुए आंवला वृक्ष की पूजा की जाती है। शास्त्रों की मानें तो विधि पूर्वक इस व्रत को करने से मनुष्य को करोड़ों अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। साथ ही मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। एकादशी का व्रत करने वाला मनुष्य संसार के सभी सुखों को भोगकर अंत काल में विष्णु लोक को प्राप्त करता है। तो आइए जानते हैं साल 2024 में आमलकी एकादशी कब है, व्रत का पारण कब होगा और इस दिन किए जाने वाले दो खास उपायों के बारे में...
 

आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त 
एकादशी तिथि प्रारंभ :  20 मार्च 2024 दिन बुधवार रात्रि 12:21 मिनट से
एकादशी तिथि समापन : 21 मार्च सुबह 02:22 मिनट पर 
आमलकी एकादशी व्रत तिथि : उदयातिथि के मुताबिक आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च 2024, दिन बुधवार को रखा जाएगा। 
आमलकी एकादशी व्रत पारण की तिथि : आमलकी एकादशी व्रत का पारण 21 मार्च, दिन गुरुवार को किया जाएगा।
आमलकी एकादशी उपाय
आमलकी एकादशी व्रत तिथि के दिन कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं। इस दिन किए गए उपाय से भगवान विष्णु के साथ में माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं और मनुष्य को सभी प्रकार के सुख प्रदान करती हैं। 

 

सुखद वैवाहिक जीवन के उपाय


आमलकी एकादशी के दिन पति-पत्नी को व्रत रखकर शाम के समय आंवले के पेड़ के नीचे दूध और पुष्प के साथ रोली आदि से पूजन करना चाहिए और श्रीहरि व माता लक्ष्मी जी का ध्यान करना चाहिए। ऐसा करने से पति़-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और सुखद वैवाहिक जीवन की प्राप्ति होती है।
 

कर्ज मुक्ति के उपाय


अगर कोई व्यक्ति कर्ज से परेशान है तो उसे आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखकर विधिपूर्वक भगवान की पूजा करनी चाहिए और मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को करिअर में तरक्की मिलती है और कर्ज आदि से भी मुक्ति मिल जाती है।

Share this story