Balaji Jagran Lucknow : भजनों एवं झांकियों के साथ पूर्ण हुआ श्री बालाजी महाराज का 15वां जागरण

Shree Balaji Jagran Samiti Lucknow
 
श्री बालाजी जागरण

Balaji Jagran Lucknow

Shree Balaji Seva Samiti Jagran

लखनऊ, श्री बालाजी जागरण समिति द्वारा 15वां श्री बालाजी महाराज जी का भव्य जागरण दिनांक 10 मई 2024 को डालीगंज अतुल चौराहे पर हुआ, जागरण का आरम्भ भगवान की भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ.

 श्री बालाजी जागरण समिति द्वारा 15वां भव्य जागरण 

यात्रा में सबसे आगे जटायु जी के पीछे डीजे बैंड के पीछे भूत प्रेत अघोरियों के संग नन्दी पर सवार शिव शंकर जिनके पीछे ब्रास बैंड और श्री सीता राम जी का दरबार रथ पर सवार शोभा यात्रा शंकर नगर से होते हुए सीतापुर ब्रांच रोड से इक्का स्टैंड होते हुए पन्ना लाल रोड डालीगंज अतुल चौराहे पर आई जिसके बाद श्री बालाजी महाराज जी की पूजा आरती हुई। जागरण में राम प्रताप लक्खा, स्मृति सक्सेना, विशाल रस्तोगी ने भजनों के गायन से वातावरण भक्तिमय हो गया। जागरण में लक्की राज आर्ट ग्रुप की ओर से अयोध्या के राम लला का साक्षात मूरत रूप का दृश्य एवं संजीवनी बूटी लिए हुए उड़ते हुए हनुमान जी की झांकी प्रतुत की गई।

श्री बालाजी जागरण

जागरण के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि यह जागरण पिछले 15 वर्षों से लगातार हो रहा है, जागरण में डालीगंज के समस्त व्यापारियों का सहयोग रहता है जिसमें घनश्याम अग्रवाल जी, मनीष गुप्ता जी, दिव्यांशु वर्मा एवं ऋषि कपूर व अन्य मौजूद रहते है। जागरण में बालाजी महाराज जी को छप्पन भोग का भोग एवं 151 किलों के लड्डू का भोग लगाया गया है। श्री बालाजी जागरण समिति द्वारा जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जागरण के बाद सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण करके जागरण को पूर्ण रूप दिया गया।

Tags