ज्योतिष: बेहद चमत्कारी होता है 'हल्दी' का ये प्रयोग, नौकरी-व्यापार में दिलाती है सफलता
Black turmeric use in astrology: हल्दी आमतौर पर मशाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी में एक विशेष प्रकार की औषधीय गुण पाई जाती है। इसके अलावा इसमें दैवीय गुण भी मौजूद होता है। सनातन धर्म में हल्दी को शुभ और मंगल लाने वाला माना जाता है। इसलिए ऐसी मान्यता है कि इसके इस्तेमाल स जीवन में शुभता आती है। मशाले के तौर पर हल्दी न केवल स्वाद को बढ़ाता है बल्कि जीवन में सम्पन्नता भी लाता है। हल्दी का ज्योतिष में भी खास महत्व बताता गया है। आगे जानते हैं हल्दी के चमत्कारी लाभ के बारे में...
Black turmeric use in astrology: मुख्य रूप से हल्दी के तीन प्रकार- पीला, नारंगी और काला होते हैं। जिसमें से पीली हल्दी बृहस्पति से, नारंगी मंगल से और काली शनि से संबंध रखती है। ज्योतिष के मुताबिक पीली हल्दी का प्रयोग बृहस्पति को मजबूत करने या इससे सम्बंधित समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
विवाह की बाधा दूर करने के लिए (turmeric use for marriage)
ज्योतिष के मुताबिक जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को जल देने से विवाह की समस्या दूर होती है। वहीं अगर विवाहित महिलाएं ऐसा करती हैं तो वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं। जिससे शादीशुदा लाइफ खुशहाल रहता है।
पेट की या कैंसर जैसी समस्या के लिए भी लाभकारी (turmeric use for prevent cancer and stomach problems)
अगर पेट की कोई समस्या हो या कैंसर जैसी समस्या से निजात पाना हो तो ऐसे में हल्दी का दान लाभकारी होता है। यहां ध्यान रखना है कि हल्दी का दान बृहस्पतिवार के दिन करना चाहिए।
वाणी की शक्ति के लिए (turmeric use for vocal power)
अगर बोलने में किसी प्रकार की समस्या है तो ऐसे में भी हल्दी का इस्तेमाल लाभकारी है। वाणी में प्रखरता लाने के लिए रोज माथे पर या गर्दन में लगाना चाहिए।
हल्दी की माला से जप करने इंसान अत्यधिक बुद्धिमान और ज्ञानवान होता है। हल्दी की माला पर मां बंगलामुखी का मंत्र, बृहस्पति का मंत्र या फिर गुरु के मंत्र का जाप करना चाहिए।
बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग
बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गांठ वाली पीली हल्दी लें। इसके बाद इसे पीले धागे में बांधकर गले या दाहिनी भुजा पर बांध लें। यह काम किसी बृहस्पतिवार के दिन करना है।
शीघ्र विवाह के लिए (for marriage)
स्नान करते वक्त पानी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं। इसके अलावा रोज सुबह जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद लोटा के किनारे लगे हुए हल्दी को अपने माथे और कंठ पर लगाएं। ऐसा लगातार एक महीने तक करने पर विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
नजर दोष या नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए
हल्दी का प्रयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने या नजर दोष को दूर करने के लिए किया जाता है। इसके लिए हल्दी लगाकर स्नान करना चाहिए।
नौकरी और रोजगार में लाभ के लिए
हल्दी में पानी और सफेद चंदन को मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे घर के पूजा स्थल पर रख लें। फिर जब आप नौकरी पर जा रहे हों या काम की शुरुआत करें तो इसे अपने माथे पर या कंठ पर लगाएं।