सुंदरकांड के चमत्कार रोजाना पाठ से stress buster जैसे करता है काम

सुंदरकांड के चमत्कार रोजाना पाठ से stress buster जैसे करता है काम


Sundarkand Ke chamatkar बच्चों के दिमाग को करता है तेज

Jyotish Desk -सुन्दरकाण्ड पाठ के फायदे [ Sundarkand Padhne Ke chamatkarik Fayde ]

आज हम आपको Sundarkand Padhne Ke Fayde के बारे में बताने जा रहे है यंहा पर हम आप सब को सुन्दरकाण्ड के विषय में कुछ रोचक जानकारी के बारे में बताएगें । सुन्दरकाण्ड का नित्य प्रति दिन पाठ करने से कितना लाभ मिलता है और कितना लाभ आप सब उठा सकते हो ! यह तो सब पहले से ही जानते है की सुन्दरकाण्ड पढ़ने से बहुत सारे लाभ मिलते है पर कुछ लाभ ( Benefits Of Sundarkand Path ) के बारे में हम यंहा बताने जा रहें . बस आप श्री हनुमान जी के सामने एक चमेली के तेल का दीपक जलाकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करने मात्र से आपकी हर बाधा व परेशानी से निजात बड़ी जल्दी व् आसानी से मिल जाता है ! इसमें कुल ६० दोहे होते है ! कुछ लोगों का जीवन बिजी रहने के कारन पूरी नही कर सकते तो किसी भी मंगलवार से आप केवल हर दिन १० दोहें पढ़कर भी सुन्दरकाण्ड का लाभ उठा सकते है ! बस आपको सुंदरकांड पढ़ते समय अपने जीवन में यह बात का जरुर ध्यान रखना होगा की आप कुछ गलत वस्तु का सेवन ना करें .



सुन्दरकाण्ड का ज्योतिष में बहुत बड़ा महत्व है . जिस भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल नीच का हो या ख़राब फल दे रहा हो इसके अलवा राहू के द्वारा परेशान हो या शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो या शनि से परेशान हो तो इन सब परेशानी से मुक्ति पाने का बड़ा आसन आसन उपाय सुन्दरकाण्ड है ।

सुंदरकांड के चमत्कार( Sundarkand ke chamatkar )

१. जिस भी विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी हो या अपनी बुद्धि कुशाग्र (Mind Concentrate)करना चाहते हो और परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हो तो ऐसे विद्यार्थियों को रोज़ाना Sundarkand पढ़ना लाभ व् हितकारी होता है यदि बच्चा नही पढ़ सकता तो उनके माता - पिता भी पढ़ सकते है .

२. जो भी जातक मानसिक परेशानी से घिरा रहता है उनके लिए रोजाना सुन्दरकाण्ड करना लाभकारी रहेगा !

३. जिस भी व्यक्तिओं के घर पर किसी ना किसी बात पर कलह रहता हो या भाई भाई में बनती नही हो तो ऐसे व्यक्तिओं को सुन्दरकाण्ड पढ़ने की सलाह दी जाती है !

४. जिस भी जातक के घर में नकारात्मक शक्तिओं हो या जातक को ही घर की negativity खत्म करने के लिए Sundarkand Path किया जा सकता है ।

Share this story