मृत आत्माओं को भी खिलाई जाती है रोटियां ,जिसकी संख्या होती है इतनी

मृत आत्माओं को भी खिलाई जाती है रोटियां ,जिसकी संख्या होती है इतनी

लखनऊ(Lucknow)- मृत व्यक्तियों को भी रोटियां खिलाई जाती है हिन्दू धर्म(Hindu Religion) की मान्यताओं के चलते कई ऐसे कर्मकांड किये जाते हैं जिसको समझ पाना आसान नहीं है |हिदू धर्म शैली में तीन रोटी किसी को भी नहीं दिया जाता है लेकिन मृत आत्माओं के लिए जब भी रोटियां परोसी जाती हैं तो तीन रोटियां परोसी जाती हैं |

दरअसल, जब परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तब उसके तीसरे दिन मृतक के भोजन के रूप में तीन रोटियां बनाकर रखी जाती हैं। इन रोटियों को सिर्फ इन्हें बनाने वाला ही देखता है। ऐसे देखा जाए तो भारतीय संस्कृति में 3 रोटियां मृतक का भोजन माना गया है।

इसलिए यह देखा जाता है कि जब भी किसी को रोटियां(Bread) परोसी जाती हैं तो एक साथ दो रोटियां अधिकतर दी जाती हैं लेकिन अगर किसी वजह से तीन रोटियां देनी पड़ें तो उसमे से रोटियों को तोड़ दिया जाता है|


Share this story