धन लाभ से लेकर नौकरी में मिलेगी तरक्की, गुरुवार को कर लें ये विशेष उपाय

धन लाभ से लेकर नौकरी में मिलेगी तरक्की, गुरुवार को कर लें ये विशेष उपाय

ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) के मुताबिक ग्रहों (planets) में गुरु ग्रह (jupiter) सबसे बड़ा और प्रभावशाली होता है. अगर कुंडली (kundali) में गुरु ग्रह (बृहस्पति) (guru grah, brihaspati) उच्च भाव में और मजबूत है तो इंसान अपने जीवन में बहुत अधिक तरक्की करता है. गुरु ग्रह (guru grah) वैवाहिक जीवन (marriage life) और भाग्य (bhagya) का कारक ग्रह (planet) है. यही कारण है कि बृहस्पति (brihaspati) को देवताओं का गुरु (guru) माना जाता है। इनकी पूजा से विवाह (vivah muhurat 2021) में आ रहीं सभी अड़चनें खुद ही समाप्त हो जाती हैं। कहते हैं कि बृहस्पति देव की पूजा (brihaspati dev ki puja) के लिए गुरुवार (guruvar) का विशेष महत्व है। आइए आगे जानते हैं कि गुरुवार (thursday upay) को किन विशेष उपायों (brihaspativar ke upay) को करने से धन लाभ से लेकर नौकरी (guruvar ke upay for job) में तरक्की मिलती है...

1. गुरुवार (guruvar) को केले के पेड़ (banana tree) में जल अर्पित करें. साथ ही साथ शुद्ध घी (pure ghee) का दीपक (diya) जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने से जल्दी ही जीवनसाथी (life partner) की तलाश जल्द पूरी होती है।

2. जल्द विवाह के लिए बृहस्पतिवार का व्रत (guruvar vrat for early marriage) रखें और विशेष रूप से इस दिन पीले कपड़े पहनें और भोजन में भी पीली चीजों का सेवन करें।

3. यदि आपके व्यवसाय (guruvar upay for business) में बाधाएं चल रही हों तो गुरुवार (guruvar) को पूजा-घर में (puja ghar) हल्दी की माला (haldi ki mala) लटकाएं, अपने कार्यस्थल (work place) पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान लक्ष्मी-नारायण के मंदिर (lakshmi narayan mandir) में लड्डू का भोग लगाना चाहिए।

4. अगर घर में दरिद्रता का नाश करना हो तो बृहस्पतिवार (brihaspativar vrat vidhi) के दिन घर के सदस्य खासतौर पर महिलाएं बाल न धोएं, साथ ही नाखून भी न काटें।

5. अगर प्रमोशन या रोजगार संबंधी बाधा आ रही हो तो गुरुवार (guaruvar vrat katha) को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े इत्यादि का दान करें। तो आप अपनाएं ये उपाय और विवाह व अन्य बाधाओं से मुक्ति पाएं।

गुरु मंत्र का जप करें. मंत्र- 'ॐ बृं बृहस्पते नम:'. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.

नौकरी के लिए बृहस्पति के ये उपाय करें

कमजोर बृहस्पति के चलते आपको नौकरी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आपकी तरक्की में रुकावट आ रही है तो करें ये उपाय -

- हर गुरुवार को केले की जड़ में जल चढ़ाएं.

- गुरुवार को चने की दाल और केले का दान करें.

- ये उपाय नौ गुरुवार तक करें.

बृहस्पतिवार के उपाय (BrahspAativaar Ke Upay): गुरुवार (guruvar vrat vidhi) के दिन नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहाएं। साथ ही गुरुवार (guruvar vrat aarti) के दिन शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) में विधि पूर्वक केले-पेड़ (Banana tree) की पूजा (pooja vidhi for guruvar) करें। साथ ही साथ केले के पेड़ की जड़ में पानी डालें। साथ ही चने की दाल, हल्दी, गुड और मुनक्का भी अर्पित करें। इसके अलावा तेल का दीपक जलाकर केले की जड़ की पूजा करें। भगवान विष्णु (bhagwan vishnu) की पूजा करें। संभव हो तो बृहस्पतिवार का व्रत (brihaspativar vrat vidhi) रखें। इसके अलावा इस दिन पीले कपड़े पहनें। बृहस्पतिवार (brihaspativar vrat vidhi in hindi) या सत्यनारायण भगवान की कथा (satyanarayan vrat katha) सुनें। पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ या पपीते की जड़ डालकर गले में पहनें।

Share this story