धन और वैभव के लिए देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न कैसे करें ?

देवगुरु बृहस्पति

धन और वैभव को पाना है तो इस तरह से प्रसन्न करें देवगुरु बृहस्पति को 

 धन और वैभव किसी को भी चाहिए तो उसके लिए गुरु यानी कि बृहस्पति का मजबूत होना अति आवश्यक है इसके लिये देव गुरु बृहस्पति की पूजा आराधना करके उन्हें प्रसन्न करना चाहिए और जिसके भी गुरु प्रसन्न होंगे उनके जीवन मे निश्चित तौर पर उन्नति होगी प्रगति होगी और विध्न बाधाएं दूर होकर आपको सुख आर्विभाव मिलेगा ।


देवगुरु बृहस्पति को कैसे प्रसन्न करें ?


ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है। आपकी कुंडली में अगर बृहस्पति सही दशा में बैठे हैं तो आपको जीवन में उन्नति के साथ धन वैभव मिलेगा। वहीं अगर बृहस्पति मजबूत स्थिति में नहीं हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा विवाह संबंधी समस्याओं में भी बृहस्पति ग्रह की दशा देखी जाती है। अगर बृहस्पति मजबूत नहीं हैं तो उनके व्रत करके भी उन्हें कुंडली में मजबूत किया जा सकता है। कुंडली में बृहस्पति की खराब दशा होने पर ऐसे व्यक्ति की शादी देर से होती है।

गुरु को मजबूत कैसे करें ?


1. देवगुरु बृहस्पति को अच्छी स्थिति में लाने के लिए सबसे पहले गुरुवार के दिन गुड़ का दान करें, इससे भी बृहस्पति को मजबूती मिलती है। 
विष्णु सहस्रनाम का जाप करें ।


विष्णु सहस्रनाम का जाप कब और कैसे करें ?

विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कब जरूर करना चाहिए?
-अगर कुंडली में बृहस्पति नीच राशि में हो या अत्यधिक कमजोर हो।
-जब कुंडली में बृहस्पति ६,८,या १२ वे भाव से भ्रमण कर रहा हो।
-जब कुंडली में बृहस्पति के कारण पेट या लिवर की समस्या हो।
-जब संतान उत्पत्ति में या वैवाहिक जीवन में बाधा आ रही हो।
-जब अधिक मास चल रहा हो।
कैसे करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ?
-नित्य प्रातः इसका पाठ करें, और पाठ के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करें।
-पीले वस्त्र धारण करें, तथा चने और गुड या पीली मिठाई का भोग ।
-बृहस्पतिवार शाम को नमक का सेवन न करें।
-जितने भी दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, सात्विक वैष्णव भोजन ग्रहण करें।


विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना गुरु की स्थिति को मजबूत करता है। ऐसा करने से जीवन में सफलता तो मिलती ही है साथ आपका सोया भाग्य भी साथ देने लगता है। जब कर्म और भाग्य की युति होती है तो काम बनने लगते हैं और सफलता मिलने लगती है ।


हल्दी केसर का तिलक बृहस्पति को मजबूत करता है 
गुरुवार के दिन हल्दी, केसर का तिलक लगाने से सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है। इस दिन पीले वस्त्रों को धारण करना चाहिए और पीली चीजों का दान करना भी उत्तम होता है।
शंख बजाने से गुरु प्रसन्न होते है 


ऐसा भी कहा जाता है कि घर में पूजा के दौरान शंख बजाने और मोरपंख रखने से भी देवगुरु प्रसन्न होते हैं।

केले की जड़ धारण करने से भी आपकी कुंडली में बृहस्पति को मजबूती मिलती है।

इस मंत्र के जाप से गुरु होते हैं प्रसन्न 
देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का एक माला जाप करें।

Share this story