राशि के हिसाब से जानिए, कैसा होगा आपके लिए आपका लाइफ पार्टनर

राशि के हिसाब से जानिए, कैसा होगा आपके लिए आपका लाइफ पार्टनर

Life partneraccording to zodiacहर किसी के मनमें इच्छा होती है अपने जीवनसाथी के बारे में (जीवनसाथी का स्वभाव Spouse nature) जानने की। कई बार ऐसा भी होता है कि इंसान को अपने स्वभाव से एकदम उलट जीवनसाथी मिलता है। इन सबका ताल्लुक आपकी राशि से है। अपनी राशि के अनुसार आप अपने होने वाले जीवनसाथी के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं। (free marriage prediction) ज्योत‌िषशास्‍त्र में आपकी कुंडली (कुंडली और जीवनसाथी horoscope and spouse) के सातवें घर को जीवनसाथी का घर कहा गया है। इस घर में जो राश‌ि होगी उसी के (life partner prediction from kundli) अनुसार आपका जीवनसाथी होगा। तो देख‌िए आपका जीवनसाथी कैसा होगा (spouse prediction by date of birth and time free) तारीख के अनुसार जीवनसाथी (Spouse by date)

मेष- इस राशि के जातकों का जीवनसाथी मजबूत कद काठी वाला व मधुरभाषी होगा। हमेशा सच बोलने वाला और पूजा पाठ करने वाला होगा। निश्चित रूप से वह सामथ्र्यवान और खरीददारी में काफी होशियार होगा। लेकिन जीवनसाथी का भाग्योदय थोड़े विलंब से होगा।

राशि के अनुसार जीवनसाथी (Spouse by zodiac)

वृषभ-आपका जीवनसाथी आलसी व कठोर स्वभाव वाला होगा। उसके मिथ्याभाषी व बात-बात पर क्रोध करने की आदत होगी। वह पिता, गुरु आदि से सबक लेने वाला नहीं होता है। उसमें उच्चाधिकारी होने की संभावना बहुत अधिक होती है।

(how to know about life partner from kundli)मेरा जीवनसाथी का नाम क्या है (What is my spouse name)

मिथुन- इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कठोर स्वभाव वाला और धार्मिक कार्यों में कम रूचि रखने वाला होगा। उसका पढ़ने-लिखने में कम मन लगेगा और उसके ढेर सारे मित्र होंगे। (know about the partner from kundli) उसमें खाली बैठने की आदत नहीं होगी। वह सदा किसी न किसी काम में लगा रहेगा। ऐसे लोग साहसी एवं शत्रुओं को पराजित करने वाले होते हैं।

वृष लग्न और जीवनसाथी (Taurus ascendant and spouse)

कर्क-इस राशि के जातकों का जीवनसाथी चरित्रवान एवं संग्रही होगा। वह बड़े कद-काठी वाला होगा लेकिन उसमें रिस्क लेने की क्षमता कम होगी। तेज-तर्रार होने के साथ-साथ छल-बल में माहिर होगा। दूसरों को ठगने वाला लेकिन तुरंत माफी मांगने वाला होगा। इन सभी खूबियों और कमियों के साथ अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार होगा।

सिंह लग्न का जीवनसाथी (Leo ascendant spouse)

सिंह - इस राशि के जातकों का जीवनसाथी कार्य कुशल, दानशील किंतु आडंबरयुक्त होगा। वह सज्जनों में अनुरक्त व उत्तम हदय वाला होगा। (life partner prediction from kundli free) इन तमाम गुणों के साथ वह परस्त्री या पुरुष में आसक्ति रखने वाला होगा। उसमें सदैव दूसरे के धन को येन-केन-प्रकारेण प्राप्त करने की लालसा रहेगी।

जीवनसाथी की भविष्यवाणी (Spouse as predicted)

कन्या-इस राशि के जातक का जीवनसाथी का धर्म के प्रति कोई लगाव नहीं होता है। उसमें नकारात्मक विचारों की अधिकता के साथ बात-बात में झगड़ने की आदत हो सकती है। (know about life partner by kundli) प्रचंड स्वभाव एवं अन्य खामियों के बावजूद अत्यंत विद्वान होगा। उसमें अपने विषय को लेकर खासा ज्ञान होगा। वह पत्नी या फिर कहें पति प्रिय और कीर्ति से युक्त होगा।

who is my life partner by date of birth

तुला- जीवनसाथी कठोर ह्रदय व अस्थिर मष्तिष्क वाला हो सकता है। उसमें कुछ चीजों को लेकर अधिक लोभ हो सकता है। जिसे पाने के लिए वह कई बार किसी भी हद तक जा सकता है। life partner matching kundli

निश्चित रूप से वह बुद्धिमान और चतुर होगा लेकिन वह बहुत अधिक खर्च करने वाला होगा। लोगों की मदद करने वाला और पानी से डरने वाला होगा। झूठ बोलना उसका सबसे कमजोर पक्ष होगा।

life partner astrology by date of birth

वृश्चिक-इस राशि का जीवनसाथी विनम्र, स्थिर स्वभाव व क्रोधी होगा। वह दूसरों पर विश्वास करने वाला और नौकरों पर निर्भर रहने वाला होगा। चीजों का त्याग और दूसरों को माफ करना उसकी सबसे बड़ी ताकत और सबसे बड़ी कमजोरी साबित होगी। वह परस्त्री या पुरुषों में अशक्ति रखने वाला होगा।

who is my life partner by astrology free

धनु-इस राशि के जातक का जीवनसाथी धनी, सुसंस्कृत और सद्गुणों से परिपूर्ण होगा। वह हंसमुख और मृदुभाषी होगा। वह बड़ी आसानी से लोगों में घुलमिल जाने वाला होगा। उसकी वाणी मधुर व विलासी प्रवृत्ति का होगा। वह बुद्धिमान व दूसरों की मंशा समझने वाला होगा।(life partner in kundli)

marriage life prediction by date of birth

मकर- मकर राशि वालों के एक से अधिक विवाह के योग होते हैं। ऐसे जातक का जीवन साथी अमूमन धर्म में रूचि रखने वाला होता है। वह स्वस्थ शरीर वाला और धनी होता है। वह लोगों की सेवा करने वाला और प्रतिभाशाली होगा। कुल मिलाकर इस जातक का जीवनसाथी धन व वैभव से युक्त होता है।

when will i meet my life partner astrology

कुंभ-आपका जीवनसाथी निर्भीक होगा लेकिन वाणी में कर्कशता होगी। वह इधर-उधर घूमने वाला व कम संतानों वाला होगा। वह मांसाहारी और चटोरे स्वभाव वाला होगा। (life partner kundli)

उसमें कार्यों को जल्दी निबटाने की आदत होगी। बात-बात में क्रोध करना उसकी सबसे बड़ी कमजोरी होगी, जिसके कारण उसे कई बार नुकसान उठाना पड़ेगा।

true marriage predictions free

मीन-आपका जीवनसाथी भीरु व धनवान होगा। उसमें दिखावा करने की आदत के साथ-साथ कामभाव की अधिकता हो सकती है। वह अत्यंत ही डरपोक स्वभाव और विपरीत लिंग से पराजित होने वााला हो सकता है। आपका जीवनसाथी दूसरे के धन और मकान का लाभ उठाने में माहिर होगा।

life partner, ife partner according to zodiac, partner according to Astrology,my life partner, Astrology Spouse name lookup calculator, Search Name of life partner, Future life partner name predictions, Find name of future husband or wife, Spouse's nature, horoscope and spouse, Spouse by date, Spouse by zodiac, What is my spouse's name, Taurus ascendant and spouse, Leo ascendant's spouse, Spouse as predicted, राशि के अनुसार शादी, कन्या राशि की पत्नी, कन्या राशि का विवाह कब होगा, कुंभ राशि का विवाह किस राशि से होता है, कन्या राशि का जीवनसाथी, कुंभ राशि का परिवार, कन्या राशि का जीवनसाथी 2020, कुंभ राशि का जीवनसाथी

Share this story