job interview tips and tricks: नौकरी में है समस्या या नहीं टिकता धन! ये है रामबाण उपाय
job interview tips and tricks : जीवन में धन की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है. इस बारे में हमारे शास्त्र भी कहते हैं कि धन के बाद जो चीज आती है वह अर्थ है इसका मतलब कि बिना धन के आपका जीवन नहीं चल सकता आज इसी धन को प्राप्त करने के बेहद छोटे छोटे और सरल उपाय आपको बताने की कोशिश करेंगे ताकि जीवन में इन उपायों को अपनाकर के आप आसानी से धन पा सके... इसके अलावा आपको ये भी बताएंगे कि धन प्राप्ति के लिए आपकी जिंदगी में किसी तरह की कोई विघ्न या बाधाएं आ रही हैं उनसे कैसे मुक्ति पा सकते हैं.
पहला उपाय अगर आप कारोबारी है या व्यापारी हैं तो आपके लिए दान का मामला बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. अगार व्यापार में सफलता चाहते हिं है तो उसके लिए रोग सुबह ब्रश करने के बाद दो तुसली के पत्ते खाएं, उसे पानी के साथ निगल जाएं. तुलसी के पट्टी चबाये नहीं जाते हैं क्योंकि तुलसी के पत्ते में परा होता है वो आपकी दांतों को ख़राब कर सकता है. दो तुलसी के पत्ते रोज पाने के साथ निगलिए ताकि बुध वाला पार्ट जो है आपका वो मजबूत हो जो बिजनेस सेन्स है वो थोड़ा बेहतर हो सहे और हर बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें. अगर आप व्यापारी है या कारोबारी हैं तो आपके पास धन आता रहेगा.
चाहे बात करें नौकरी की या चाहे बात हो व्यवसाय की उसमे बढ़ोतरी करने के लिए सबसे पहले मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण कर लेना चाहिए. साथ ही हर शनिवार को निर्धनों को सिक्के का दान करें. ऐसा करने से आपके करियर में सफलता प्राप्त होगी.
जीवन में आकस्मिक रूप से धन मिलता रहे इसके लिए इसके लिए बृहस्पतिवार के दिन बहते हुए पानी में हल्दी की दो गांठें बहाइये. अगर बहता हुआ पानी आपके पास उपब्ध नहीं है तो ऐसी दशा में हल्दी की दो गांठे पीपल के वृक्षके नीचे हरेक बृहस्पतिवार को रख आइए. याद रखिये हरे पौधे कभी मत काटीयेगा क्योंकि अगर आप हरे पौधे काटते हैं तो इससे आप कुछ ऐसा काम कर बैठते हैं जिससे जीवन में धन की दिकत्तें आ जाती हैं.
जीवन में अघर पैसा हो लग्जरी पाने के लिए आपके लिए आपकी चाहत बढ़ जाती हैं इसके अलावा घर में सुख समृद्धि भी तभी बढ़ती है जब मां लक्ष्मी आप से प्रसन्न हो घर में आपके पैसे का फ्लो अच्छा हो. तो आपको बताता हूँ कि घर में सुख और सम्पन्नता लाने के लिए आपको क्या करना चाहिए. शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक नियमित रूपसे जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी ही नहीं बल्कि भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं. इसके आलावा रविवार के दिन कभी भी तुलसी के नीचे नहीं जलाना चाहिए. क्योंकि इस दिन तुलसी को स्पर्श करना या तुलसी के पत्ते तोडना या दीपक जलाना वर्जित मन जाता है.
बहुत सारे लोग ऐसा कहते हैं पैसा मेरा पास आता है कभी बहुत आता और कभी नहीं आता है. यानि रेगुलर रूप से पैसों का फ्लो नहीं है तो पैसा लगातार आता रहे इसके लिए घर के भीतर और घर के बाहर में ढेर सारे फूल के पेड़ पौधे लगाएं. इसका मतलब होता है चंद्रमा मून से इसका संबंध है और चन्द्र वाले पार्ट को मजबूत करने से रेगुलर रूप से फ्लो अच्छी मनी अच्छा हो जाता है. साथ ही छोटे बच्चों को नियमित रूप से खिलौने या टॉफ़ी देते रहें. अगर ऐसा उपाय करते हैं तो रेगुलर फ्लो ऑफ़ मनी बना रहेगा निश्चित रूप से पैसा आता रहेगा.
कई लोगों की ये शिकायत होती है कि उनके पास पैसा आ तो जाता है पर टिकता नहीं, तो ऐसे में फिजूलखर्ची को रोकने और घर में शांति के लिए आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की बंदरबार लगानी है. ऐसा करने से घर में फिजूलखर्ची होती है उससे बचाव होता है साथ में घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है, इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक चिन्ह भी लगा सकते हैं इसके बाद आपको रविवार को लगाना है और हर सप्ताह रविवार को बदल दें.
घर में बचत और बरकत के लिए: इसके लिए घर में पड़े कूड़े-कचड़ों और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाते रहें. जिन जूतों का प्रयोग आप नहीं करते हैं उसे घर में बिल्कुल न रखें.