June Month 2024 Mangal Gochar 2024 Date: 1 जून को सेनापति मंगल करेंगे गोचर, इन राशियों को होगा लाभ

Mangal Gochar June 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून माह की पहली तारीख पर ही मंगल ग्रह अपना स्थान परिवर्तित करेंगे। वे 1 जून को ही मेष राशि में प्रस्थान करेंगे।
Mangal Gochar June 2024

Mangal Gochar June 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून माह की पहली तारीख पर ही मंगल ग्रह अपना स्थान परिवर्तित करेंगे। वे 1 जून को ही मेष राशि में प्रस्थान करेंगे। सेनापति मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों की चांदी होगी।

सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. जून माह में भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इसमें से सभी ग्रहों के सेना प्रमुख मंगल 1 जून को दोपहर 3 बजकर 39 मिनट अपना स्थान परिवर्तित करेंगे। मंगल को साहस, पराक्रम, और ऊर्जा का दाता कहा जाता है. मंगल ग्रह से स्थान परिवर्तन से राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार से प्रभाव पड़ते हैं. जून माह में मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के जातकों को ढेरों लाभ होने वाले हैं. बता दें कि इस माह में मंगल के मेष राशि में होने के कारण रूचक योग का निर्माण भी हो रहा है. इस योग से जातक में साहस और पराक्रम का भाव आता है. मेष राशि में सेनापति मंगल 12 जुलाई तक विश्राम करेंगे।

इन राशियों को होंगे लाभ

मेष राशि (Aries) पर मंगल गोचर का क्या प्रभाव होगा? 

June Month 2024 Mangal Gochar Effect on Mesh Rashi: ज्योतिषियों के अनुसार मंगल गोचर से मेष राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. इस राशि के लोगों के लंबे अरसे से रुके हुए कार्य अवश्य पूर्ण होंगे। साथ नौकरीपेशा लोगों को भी इसका पूर्ण लाभ मिलेगा, उन्हें नए अवसर और प्रमोशन से आर्थिक लाभ होने वाला है. व्यापार करने वाले जातकों के जीवन में अच्छा बदलाव आने वाला है. उन्हें व्यापार में खूब लाभ होगा। कुछ ऐसे लोगों से संपर्क भी होगा जो व्यापार को अच्छा ऊंचाईयों पर ले जाने में सहयोग करेंगे। साथ आय के नए स्त्रोत भी मिलेंगे। स्वास्थ भी अच्छा रहेगा।

सिंह राशि (Leo sun sign) पर मंगल गोचर का प्रभाव

June Month 2024 Mangal Gochar Effect on Singh Rashi: मेष राशि में मंगल गोचर के कारण धनु राशि के जातकों को लाभ होने वाला है. नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भटकना नहीं पड़ेगा। उनकी तलाश अब खत्म होगी। साथ ही व्यापार करने वालों के लिए भी शुभ है. उन्हें व्यापार के लिए नए और बड़े शहरों में भी अवसर मिलेंगे। जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हें इस माह प्रमोशन मिल सकता है. राजनीतिक कार्यों में लिप्त जातकों को पार्टी द्वारा नए पद मिल सकते हैं. व्यापारिक कार्यों के जातकों के लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं.

मंगल गोचर से धनु राशि (sagittarius) पर प्रभाव

June Month 2024 Mangal Gochar Effect on Dhanu Rashi: धनु राशि के जातकों को मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का पूर्ण लाभ मिलने वाला है. इस राशि के जातकों को उनके करियर में अच्छा खासा लाभ मिलेगा। बात करें छात्रों की तो उनके लिए यह महीना शुभाशुभ है मनचाहे कॉलेज और स्कूलों में एडमिशन के अच्छे योग हैं. साथ ही अच्छे शहरों में पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है. नौकरी कर रहे लोगों की वित्तीय स्थित में बड़ा सुधार आएगा। उन्हें एक काम के साथ अन्य कार्यों को पूरा करने का अवसर मिलेगा जिसके बदले उन्हें अच्छा ख़ासा आर्थिक लाभ होगा। व्यापार करने वाले लोगों के लिए भी यह महीना अच्छा साबित होगा। जिस व्यापार में लंबे समय से लाभ नहीं हो रहा है, वह अचानक ही आगे बढ़ेगा और लाभ दिलाएगा। जातकों को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी और वैवाहिक जीवन भी सुखमय होगा। कुंवारों को भी शुभ संकेत मिल सकते हैं.

Share this story