June Month 2024 Grah Gochar List: जून में माह में कौन-कौन से ग्रह करेंगे गोचर? पढ़ें पूरी लिस्ट

June Month 2024 Grah Gochar: शास्त्रों में कहा गया है कि सभी ग्रहों की चाल का मानव जीवन में बहुत असर पड़ता है. सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अपनी राशि परिवर्तित करते हैं, जिससे जातकों की कुंडली में भी इसका गहरा असर पड़ता है.
june month 2024 grah gochar

June Month 2024 Grah Gochar: शास्त्रों में कहा गया है कि सभी ग्रहों की चाल का मानव जीवन में बहुत असर पड़ता है. सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अपनी राशि परिवर्तित करते हैं, जिससे जातकों की कुंडली में भी गहरा असर पड़ता है. जून माह में कुछ प्रमुख ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से ग्रह इस माह अपना स्थान परिवर्तित करने वाले हैं.

June Month 2024 Grah Gochar List: ज्तोतिष शास्त्र के अनुसार 9 ग्रह माने गए हैं. ये सभी ग्रह आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभावकारी होते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन का मानव जीवन में बहुत प्रभाव पड़ता है. सभी ग्रह अपने-अपने समय में राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन से जातकों की कुंडलियों में भी प्रभाव पड़ता है. साल 2024 में जून महीने में कुछ मुख्य ग्रह अपना स्थान बदलकर दूसरी राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जिसका असर जातकों के ऊपर पड़ेगा। इन प्रमुख ग्रहों में सूर्य, शुक्र, गुरु, मंगल और बुध है. इन सभी का परिवर्तन जून माह में मिथुन राशि में होने वाला है. आइए जानते हैं सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की तारीख और समय के बारे में.

जून माह में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन

June Month 2024 Budh Gochar Date: बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है. ऐसे में इस माह बुध के राशि परिवर्तन का बहुत महत्व है क्योंकि यह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। बुध 14 जून 2024 को रात्रि 11 बजकर 9 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध की कृपा से जातकों में विद्या, तर्क क्षमता और संचार में कौशल होने की क्षमता आती है. बुध को सूर्य, शुक्र और राहु का मित्र कहा जाता है लेकिन चन्द्रमा को वे अपना शत्रु मानते हैं. ज्योतिषियों के अनुसार जून माह में बुध के मिथुन राशि में परिवर्तन करने से इस राशि के जातकों को अनेकानेक लाभ होने वाले हैं. इस माह में मिथुन राशि के जातकों के रुके हुए काम फिर से शुरू होंगे। व्यापार, नौकरी में अच्छा लाभ होगा। जिस काम को करने आप जाएंगे वह जरूर पूरा होगा।

जून माह में शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन

June Month 2024 Shukra Gochar Date: शुक्र को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह को स्त्री माना गया है. शुक्र को वृषभ और तुला राशि की स्वामिनी कहा जाता है. इतना ही नहीं इन्हें राक्षसों का गुरु भी कहा जाता है. इस वर्ष शुक्र 12 जून 2024 को अपनी जगह बदलकर मिथुन राशि में शाम 6 बजकर 30 मिनट पर प्रवेश करेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार शुक्र के राशि परिवर्तन से मेष, कुंभ और सिंह राशि के जातकों को लाभ होने वाला है. इन राशि के लोगों के लिए यह समय निवेश, नौकरी और प्रमोशन के लिए बेहतर साबित होने वाला है.

जून माह में गुरु गोचर की तारीख

June Month 2024 Guru Gochar Date: ज्योतिष शास्त्र में गुरु का बहुत महत्व है. बृहस्पति को देवताओं के  गुरु की संज्ञा दी गई है. ये ज्ञान के डाता कहलाते हैं. साथ ही ये धनु और मीन राशि के देवता कहे जाते हैं. जून माह में गुरु 6 जून की सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु के मिथुन राशि में जाने से त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है, जो कि बहुत शुभ होने वाला है। सूर्य के मिथुन राशि में जाने से मेष, कन्या और धनु राशि के जातकों के लिए अच्छा समाचार साबित हो सकता है. इन राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलेंगे।

जून माह में मंगल गोचर

June Month 2024 Mangal Gochar Date: मंगल को साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है. इस ग्रह की चल बदलने से जातकों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ते हैं. जून महीने में मंगल 1 जून को दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों को बहुत शुभ होने वाला होने वाला है. मेष राशि के जातकों को इस माह नए जॉब, प्रमोशन, संतान प्राप्ति के सुख मिल सकते हैं. इसके साथ ही जीवन साथी मिलने की संभावना भी है.

जून माह में सूर्य गोचर

June Month 2024 Surya Gochar: सूर्य एक ऐसे ग्रह हैं जो अन्य ग्रहों के साथ युति करके शुभ योग बनाते हैं. ये सभी ग्रहों में सबसे प्रमुख हैं, अर्थात इन्हें ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का स्वामी माना जाता है. जून महीने में सूर्य देव 15 तारीख की रात 12 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे।  

Share this story