जूते-चप्पल से जुड़ी इन बातों का भूलकर भी न करें अनदेखी, शनिदेव देते हैं कड़ी सजा
Juta chappal ka shani se sambandh: जूते-चप्पल का इस्तेमाल हर इंसान अपने पैरों की सुरक्षा के लिए करता है। कई बार लोग आकर्षक दिखने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं। हालांकि दोनों ही स्थितियों के लिए ठीक है पर इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल पहली स्थिति के लिए अच्छा है। ये तो हुई जूते-चप्पल से जुड़ी सामान्य जानकारी, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके गलत इस्तेमाल से हमारे दैनिक जीवन में परेशानियां आती है? इसका उत्तर है हां! दरअसल ज्योतिष शास्त्र में जूते-चप्पल का संबंध ग्रह और राशि से बताया गया है। आगे इस बारे में विस्तार से जांनेंगे।
Shanivar ko kya na karen: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जूते-चप्पल का संबंध शनि ग्रह और मीन राशि से बताया गया है। ऐसे में मीन राशि के जातक और शनि के लिए इसका महत्व और भी ज्यादा हो जाता है।
अगर आप जूते-चप्पल पहनकर बाहर निकलते हैं तो ये जान लीजिए इसका इस्तेमाल बिना साफ-सफाई के कतई न करें। गंदे या धूल भरे जूते-चप्पल पहनना आपके लिए अच्छा नहीं होगा।
बढ़ती है बीमारियां (juta chappal se bimari se sambandh)
घर में बीमारी बढ़ने की एक वजह जूते-चप्पल का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। कुछ लोग बहुत सारे जूते चप्पल इक्कठा कर लेते हैं औऱ इस्तेमाल में बहुत कम आता है। ज्योतिष शास्त्र ये कहता है कि जो जूते-चप्पल इस्तेमाल में न हो उसे घर में नहीं रखना चाहिए, किसी जरूरतमंद को देना चाहिए।
नौकरी में नहीं मिल पाता तरक़्क़ी-प्रमोशन (naukari me promotion ke liye juta ma prayog)
अगर आपको नौकरी में प्रमोशन या तरक्की नहीं मिल पा रही है तो इसकी एक वजह जूते-चप्पल भी हो सकते हैं। ऐसे में एक बार जरूर जांच लें कि कहीं आप जूते-चप्पल किसी को दिए तो नहीं हैं? अनुपयोगी जूते-चप्पल उन्हें ही दें जिसे इसका सबसे अधिक जरूरत है। अन्यथा, ऐसी स्थिति भी प्रमोशन में दिक्कतें पैदा करेगी।
धन की समस्या दूर करने के लिए जूते-चप्पल का प्रयोग (dhan ki samasya door karne ke liye jute chappal ka prayog)
अगर आपको धन की समस्या होती है तो इसके लिए आप एक प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप शनिवार को कोई पुराना (जो इस्तेमाल में न हो) जूता-चप्पल पहनकर घर से बाहर जाए। सड़क के किनारे उस जूते-चप्पल को निकाल दें और ये प्रार्थना करें कि "मैं अपनी समस्या यहां छोड़कर जा रहा हूँ।" ऐसा करने के बाद आप सीधा घर आएं। ये बात ध्यान रखें कि घर आते वक्त पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
काले रंग के जूते-चप्पल न करें दान (do not offer black shoe to anyone)
जूता-चप्पल हर व्यक्ति को उपहार या दान में न दें। अगर ऐसा करना मजबूरी है तो काले रंग के जूते-चप्पल बिल्कुल भी न दें। ऐसा इसलिए की काले रंग के जूते-चप्पल दान से शनि और राहु का सटीक दान हो जाता है।