इस ग्रह के खराब होने से मोजे (जुराबें) अंगूठे के पास फट जाते है ,बिगड़ जाता है भाग्य
Jyotish Tips for Fate इस तरह सहयोगी धनवर्षा
Jyotish Desk -अक्सर यह देखा गया है कि लोगों की जुराब और अंडर गारमेंट्स (Under Garments) फटे हुए रहते हैं अगर आप ऐसा करते ही तो आप अपना शुक्र ग्रह खराब कर रहे हैं और शुक्र ग्रह ऐसो आराम को बढ़ावा देता है.
और उसमें कमी रहने पर दरिद्रता को बढ़ावा देता है को तत्काल रोकने की जरूरत है और जो भी कपड़े पहने उस साफ-सुथरे और सुरेश किए होने चाहिए उसी से दरिद्रता दूर जाती है और घर में ऐसो आराम आता है सुख आता है यह सारे शुक्र ग्रह के कारण होते हैं शुक्र और शनि दोनों अगर एक साथ होते हैं तो यह बहुत ही अच्छा फल देते हैं इसके लिए सबसे सीधा सा उपाय यह है कि दान देते रहें और कपड़े लोगों को गिफ्ट करते रहे खासकर के पत्नी को गिफ्ट करें और लोगों को ऐसे गिफ्ट करें जो ऐसो आराम की चीजें हैं वह छोटी मोटी भी हो सकती है कोई बहुत बड़ी चीजों की आवश्यकता नहीं है .
इससे आपके व्यापार में धन्य और रहन-सहन में बढ़ोतरी होगी बैंक बैलेंस बढ़ेगा ।
व्यापार कारोबार बैंक बैलेंस अपनी पत्नी के भाग्य से बढ़ाया जा सकता है अगर शुक्र ग्रह अच्छा हो .
अगर कुंडली में शुक्र अच्छा नहीं होगा तो शादी शुदा जिंदगी में दिक्कत पत्नी का या स्वयं का स्वास्थ्य खराब व्यापार में दिक्कत रोजमर्रा की कमाई में दिक्कत .
लोगों के आपसी संबंधों मे भी समन्वय (Relationship Status)
स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) यूरिन से संबंधित इन्फेक्शन (Urine Infection) इत्यादि होता है जुराब अंगूठे के पास से फट जाती है व्यापार कारोबार धन ऐसो आराम इत्यादि मैं दिक्कत आती है तो इसे ठीक कैसे करें
1. शुक्र की देवी महालक्ष्मी है रोजाना महालक्ष्मी का चालीसा पढ़ें शुक्रवार को मंदिर जाकर मां लक्ष्मी को कपूर, देसी घी, इत्र इत्यादि अर्पित करें और तीन बार चालीसा पढ़ें
2. काली गाय को ज्वार खिलाए लगातार दो महीने
3.प्रत्येक शुक्रवार सुहागन को श्रृंगार की सामग्री भेंट करें
4. अगर आसपास गौशाला हो तो हर शुक्रवार को हरि चरी अपने वजन के बराबर गौशाला में दें
5. पत्नी का सम्मान करें प्रेम करें
6. पत्नी को सिले सिलाए कपड़े इत्र इत्यादि गिफ्ट देते रहें
8. सिले सिलाए कपड़े शुक्र की वस्तु होते हैं कपड़े हमेशा साफ-सुथरे और प्रेस की हुए पहने फटे हाल कभी ना रहे
9.शुक्र अच्छा होता है उनका घर ऑफिस साफ-सुथरी और मिट्टी से रहित होती हैअपने आसपास पूरी सफाई रखें
10.शुक्र की वस्तुओं का सेवन करें जैसे बादाम, दही पनीर , देसी घी यह सब चीजें काली मिर्च के साथ सेवन करें
अपना भाग्य बनाना खुद आपके हाथ
इन सबउपायों से शुक्र धीरे-धीरे मजबूत होता जाएगा और कारोबार स्वास्थ्य धन इत्यादि में बहुत लाभ पहुंचेगा शुक्र सदा शनि के साथ अच्छा फल देता है इसलिए शुक्र को बलवान करना है तो काली गाय को रोटी खिलाएं ज्वार खिलाएं और अगर शुक्र के चीजों का सेवन करना है तो काली मिर्च के साथ करें क्योंकि जब तक शनि का साथ नहीं होगा शुक्र बली नहीं होगा। शनि का साथ मिलते ही शुक्र का असर गुना अच्छा होना शुरू हो जाता है .
शुक्र और शनि मिलकर काफी अच्छा परिणाम देते हैं शनि देव कर्म का स्थान प्ले जो भी कर्म करें वह अच्छे होने चाहिए और साथ ही लोगों की मदद होनी चाहिए यह जरूरी है कि आप उनकी मदद करें जिसको वाकई में इसकी जरूरत है जहां पहले से धन-धान्य है अगर उसकी मदद करते हैं वहां दान देते हैं तो उसका कोई बहुत फल नहीं मिलता लेकिन अगर ऐसे लोगों की मदद करते हैं यह जरूरी नहीं कि वह करीब ही हो जरूरतमंद होना बहुत जरूरी है ऐसे लोगों की मदद से आप अपना शुक्र भी मजबूत करते हैं शनि जी मजबूत करते हैं और साथ ही अपने कर्मों को भी सुधार है जिससे ही भाग्य बनता और बिगड़ता है।
सोर्स FB