Karj mukti ke aasan upay: इन उपायों को करने से आसानी से चुका पाएंगे कर्ज, नहीं होगी धन की कमी
Karj mukti ke aasan upay धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक दुनिया का सारा धन और संपत्ति देवी के अधीन है। फिर चाहे वो देवी लक्ष्मी हों, कमला हों, मां राज राजेश्वरी हों या मां अन्नपूर्णा हों। देवी की कृपा से ही सारी दुनिया को धन की प्राप्ति होती है। मां लक्ष्मी से धन मिलता है, मां दुर्गा से शक्ति मिलती है, मां अन्नपूर्णा से अन्न और मां ललिता से वैभव की प्राप्ति होती है। जिस प्रकार अलग-अलग कामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग देवी-देवता की पूजा करते हैं। वैसे ही कर्ज की समस्या से मुक्ति पाने के लिए देवी की उपासना लाभकारी बताया गया है। कुछ लोग परिस्थितिजन्य कर्ज में डूब जाते हैं इससे परेशान रहते हैं। कर्ज चुकाने की इच्छा भी है पर इस सब के बीच परिस्थितियां बन नहीं पाती है कि पैसा आए और कर्ज चुका पाएं। ऐसे में जानते हैं कि कर्ज मुक्ति के लिए क्या किया जाए जिससे कि कर्ज जल्द उतर जाए? आज हम इस बारे में आपको बताते हैं।
कब करें कर्ज मुक्ति का प्रयोग ,कर्ज उतारने का उपाय
कर्ज मुक्ति का प्रयोग भौम प्रदोष की रात में करना चाहिए।
भौम प्रदोष की रात्रि में हनुमान जी के सामने एक मुखी घी का दीपक जलाएं।
आप चाहें तो 9 बातियों वाला बड़ा सा दीपक भी जला सकते हैं।
ध्यान रखना है कि दीपक की हर बाती आपको जलाना है।
हनुमान जी को उतनी लड्डु अर्पित करें जितनी आपकी उम्र है।
कर्ज उतारने का मन्त्र
इसके बाद शुध्द उच्चारण से 'हं हनुमते रुद्रत्मकाय हुं फट' का 11 माला जाप करें। इसके बाद उसी रात में या अगले दिन सवेरे सारे लड्डू बांटकर एक लड्डू स्वयं ग्रहण करें।
छोटे कर्ज से मुक्ति के लिए (karj mukti ke aasan upay)
अगर आप कर्ज कम लिए हैं और कुछ चुका दिए, कुछ बांकी रह गया हो तो ऐसी दशा में आप हर मंगलवार मंदिर जाकर हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें। इसके बाद हनुमान जी के सामने खड़े होकर के हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपको निश्चित रूप से छोटे से कर्जे से मुक्ति मिलेगी।
बार बार कर्ज से परेशान हो जाएं तो क्या करें?
यदि आप भी बार बार कर्ज से परेशान हो जाएं तो इससे पार पाने के लिए मंगलवार के दिन शाम के समय सुंदरकांड का पाठ (sundarakand path ke labh) करें। इसके साथ ही घर में कोई मीठी चीज़ का प्रसाद तैयार कर हनुमानजी को भोग लगाएं। इस प्रसाद को ख़ुद भी ग्रहण करें और दूसरों के बीच भी बांटें।
ऐसा अगर हर मंगलवार को करते हैं तो यकीन मानिए आपका कर्ज बहुत जल्द ही उतर जाएगा। (karj utarne ka totka)