एक चुटकी सिंदूर वैवाहिक जीवन में खुशहाली व कर्ज से मुक्ति, जानें कैसे

एक चुटकी सिंदूर वैवाहिक जीवन में खुशहाली व कर्ज से मुक्ति, जानें कैसे

karj mukti ke upay: का प्रयोग हम अपने दैनिक पूजा-पाठ में किसी न किसी रूप में करते हैं. परंतु क्या आप जानते हैं कि आम जीवन में या धार्मिक कार्यों में सिंदूर का इतना ज्यादा महत्व क्यों है? दरअसल सिंदूर मुख्यतः नारंगी रंग का होता है. जिसको आप लाल रंग वाले को सिन्दूर समझते हैं वो रोड़ी या कुमकुम होता है. सिंदूर ओरिजिनली नारंगी रंग का होता है, जिसको महिलाएं इसे सौभाग्य के लिए और श्रृंगार के लिए प्रयोग करती हैं. कम से कम हिंदू विवाह की बात करे तो बिना इसके विवाह की कल्पना नहीं की जा सकती. इसको जोड़ा जाता है बेसिकली मंगल ग्रह से इसलिए यह मंगलकारी भी होता है और शुभकारी भी.

हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना या सिंदूर का लेपन करना बड़ा शुभ माना जाता है. इसके पीछे कथा आती है कि हनुमान जी ने एक बार सीता माता को जरा सा सिंदूर लगाते देखा और उनसे पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगाती हैं? तो सीता माता ने कहा कि इससे राम जी प्रसन्न होते हैं तो हनुमान जी ने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया की भगावन इससे और भी ज्यादा प्रसन्न होंगे. कहते हैं कि सीता माता से प्रेरित होकर हनुमान जी ने सिंदूर लगाया था. तब से उन्हें सिंदूर अर्पित करना शुभ भी माना जाता है. देवी के पूजन में भी और भगवान गणेश के पूजन में भी सिंदूर का विशेष महत्व माना जाता है.

हनूमान जी को सिंदूर अर्पित करने के तरीके

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को सिंदूर अर्पित करना च्गैये अगर कुंडली में मंगल की वजह से समस्या आ रही हो या मंगल के वजह से जीवन में कोई विशेष संकट आ रहा हो तो ऐसे में हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर दोनों प्रपित करना चाहिए. पुरुष हनुमान जी को सिंदूर चढ़ा भी सकते हैं और लगा भी सकते हैं लेकिन महिलाएं हनुमान जी को सिंदूर अर्पित न करें.

सिंदूर के चमत्कारिक प्रयोग

अगर बार-बार आपकी नौकरी छूट जाती हो या नौकरी बदलनी पड़ती हो तो सिंदूर का प्रयोग कैसे करें? इसके लिए सबसे पहले किसी भी मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति के चरणों का सिंदूर ले आएं. एक सफ़ेद कागज़ पर सिंदूर से स्वस्तिक बना लें. इसके बाद इसे बिना मोड़े हुए अपने पर्स में अपने पास रख लें. ऐसा करने से आपको नौकरी से जुड़ी समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगा.

कर्ज से मुक्ति के लिए सिंदूर का प्रयोग

चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर उसका थोड़ा सा पेस्ट बना लें. तीन पीपल के पत्ते ले लें. इसके बाद हर पत्ते पर उसी सिंदूर से राम लिखें. साथ ही इसे मंगलवार को हनुमान जी को मस्तक पर रख दें. ऐसा अगर आप कम से कम तीन महीने तक हर मंगलवार लगातार करते हैं तो आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए सिंदूर का प्रयोग

अगर आप चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहे तो इसके लिए आप रोज सवेरे स्नान के बाद माता गौरी को सिंदूर अर्पित करें. ध्यान रहे ये काम केवल महिलाएं कर सकती हैं. इसके बाद उसी सिंदूर को स्वयं को लगाएं साथ ही साथ अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें.

Share this story