Love Rashifal 2021: लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा मिथुन वालों के लिए यह साल, जानिए

Love Rashifal 2021: लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा मिथुन वालों के लिए यह साल, जानिए

Love Rashifal 2021 प्रेम राशिफल 2021 के अनुसार नया साल आपको रोमांस के मामले में मिले जुले परिणाम लेकर आने वाला रह सकता है। मित्र स्थान जो कि चौथा स्थान माना जाता है उसके स्वामी बुध और सप्तम भाव के स्वामी गुरु एक साथ आपकी राशि से सप्तम भाव में सूर्य, शनि व केतु के साथ विराजमान हैं। पंचम भाव के स्वामी शुक्र वर्ष की शुरुआत में अष्टम भाव में बैठे हैं जिससे रोमांटिक लाइफ में उतार-चढ़ाव आपको देखने पड़ सकते हैं। अपने पार्टनर की सेहत का विशेष रूप से आपको ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी।

मिथुन लव राशिफल 2021 (Mithun Love Rashifal 2021) के अनुसार इस वर्ष आप निर्णय लेने के मामले में बहुत ही अच्छे रहेंगें। संभव है लाइफ पार्टनर को लेकर भी आपके मन में किसी तरह की दुविधा न रहे। आपकी राशि के स्वामी बुध साल 2020 की शुरुआत में सप्तम भाव में होने से आपकी राशि को पूरा सहयोग तो दे रहे हैं लेकिन शुक्र के अष्टम भाव में होने से लाइफ पार्टनर की सेहत के प्रति आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। इस समय अपने साथी के साथ समय व्यतीत कर, उनके प्रति अपना प्यार जता कर आप अपने रिश्ते को और भी अधिक मधुर व विश्वासपूर्ण बनेंगें।

हालांकि सप्तम भाव में ही बुध, गुरु, सूर्य, केतु और शनि का एक साथ होना आपकी पर्सनल लाइफ में भावनात्मक रूप से आपको कभी-कभी बहुत ज्यादा खुशी तो कभी-कभी बहुत ज्यादा टेंशन में रख सकता है। अपनी इगो पर कंट्रोल रखेंगें तो आपकी लव लाइफ थोड़ी ठीक रह सकती है। इन पांच ग्रहों में केतु का सप्तम भाव में शामिल होना अविवाहित जातकों के लिये बहुत ही अच्छा है। जो जातक लंबे समय से अपने रिश्तों में किसी तरह की बाधा का सामना कर रहे थे। जिनके विवाह की बात सिरे चढ़ते चढ़ते रह जाती थी उनके लिये इस वर्ष अचानक से चट मंगनी पट ब्याह के योग सकते हैं।

Mithun Kundli 2021 के अनुसार मई माह के लगभग मध्य में गुरु वक्री हो जाएंगे जिससे आपके लिये नये द्वार खुल सकते हैं। जो जातक अभी तक सिंगल हैं उन्हें अपना पार्टनर मिल सकता है। जिन जातकों के रिश्ते की बात अभी अधुरी चल रही है उनके लिये विवाह के योग इस समय बनेंगें। हालांकि विवाहित जातकों को संभलकर रहने की आवश्यकता रहेगी विशेषकर जिन जातकों के आपसी रिलेशन बहुत अच्छे नहीं हैं उनके विवाह से इतर संबंध बनने की संभावनाएं जो कि उनके दांपत्य जीवन के लिये अच्छी खबर नहीं कही जा सकती।

जून महीने के अंत में गुरु वक्र अवस्था में ही धनु राशि में चले जाएंगें जिसके पश्चात कामकाजी कारणों से जो जातक अपने पार्टनर से दूर हो गये हैं वह एक दूसरे के नजदीक आ सकते हैं। बड़े बुजूर्गों व दोस्तों की मध्यस्थता से आपसी मसलों को सुलझाने की ओर भी कदम बढ़ा सकते हैं जिसके सकारात्मक परिणाम आपको मिल सकते हैं।

आपके लिये Mithun Rashi 2021 कहती है कि सितबंर में बृहस्पति के मार्गी होने से अविवाहित जातकों के लिये काफी अच्छा समय रहेगा। इस समय घर में शहनाई की गूंज सुनाई दे सकती है। हालांकि यहां भी निर्णय आपको सोच समझकर ही लेना है किसी तरह की जल्दबाजी दिखाने की कोशिश न करें। सितंबर में ही राहु-केतु का परिवर्तन भी हो रहा है जिससे केतु आपके सप्तम भाव से निकलकर छठे घर में प्रवेश करेंगें। यह भी आपकी रोमांटिक लाइफ के लिये शुभ समय की शुरुआत कही जा सकती है।

मिथुन राशि 2021 लकी चीजें

  1. लकी नंबर-5
  2. लकी दिन- सोमवार, बुधवार, गुरुवार
  3. लकी कलर-क्रीम और हरा
  4. लकी स्टोन-पन्ना

मिथुन राशि के लोगों का स्वभाव

मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है। यह ग्रह बुद्धि और व्यापार का कारक ग्रह भी है। मिथुन राशि के जातक काफी बुद्धिमान और दोस्ताना मिजाज के होते हैं। इनके लिए इनक सभी रिश्ते बेहद खास और अहम होते हैं। अपनों की खुशी के लिए ये लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। वैसे तो इन्हें लाइफ में बहुत ज्यादा रोक-टोक करने वाले लोग पसंद नहीं होते लेकिन अगर कोई इन्हें सही राय दे तो ये उसकी बात का मान रखना भी खूब जानते हैं। इनमें एक अच्छा गुण होता है कि ये लोग दूसरों की अच्छाईयों को स्वीकार करके उनसे बहुत कुछ सीख लेते हैं। बातचीत करने में भी इन लोगों का कोई जवाब नहीं होता है। ये लोग अच्छे वक्ता होने के साथ ही अच्छे श्रोता भी होते हैं। अपने हसमुख स्वभाव के कारण ये लोग बहुत जल्दी ही दोस्त बना लेते हैं। लव लाइफ की अगर बात करें तो ये लोग बेहद ही रोमांटिक मिजाज के होते हैं। अपने प्रेमी के प्रति इनका व्यवहार काफी मधुर होता है। जिससे ये लोग प्यार करते हैं उन्हें ही अपने जीवनसाथी के रूप में पाना चाहते हैं। अत: प्यार में ये लोग अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही ईमानदार रहते हैं।

...धर्म की और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे.

Share this story