Nirjala Ekadashi Upay: निर्जला एकादशी में करें ये उपाय, कभी नहीं होंगे असफल

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत सभी एकादशियों में सबसे कठिन माना जाता है. प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की ग्यारस तिथि के दिन यह पर्व मनाया जाता है.निर्जला एकादशी का व्रत इस बार 18 जून को रखा जाएगा। इस व्रत में अन्न और जल दोनों को ग्रहण करना वर्जित होता है. इस तिथि की मुहूर्त 17 जून की सुबह 4 बजकर 43  मिनट पर आरंभ होगा और 18 जून को सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।
Nirjala Ekadashi Upay

Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी का व्रत सभी एकादशियों में सबसे कठिन माना जाता है. प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की ग्यारस तिथि के दिन यह पर्व मनाया जाता है.निर्जला एकादशी का व्रत इस बार 18 जून को रखा जाएगा। इस व्रत में अन्न और जल दोनों को ग्रहण करना वर्जित होता है. इस तिथि की मुहूर्त 17 जून की सुबह 4 बजकर 43  मिनट पर आरंभ होगा और 18 जून को सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। व्रत की तारीख 18 जून ही रहेगी। निर्जला एकादशी से जुड़े कुछ जरुरी उपाय भी हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.  

Nirjala Ekadashi Ka Parichay: सनातन धर्म में कुछ ऐसे पर्व होते हैं, जिनकी उपासना थोड़ी कठिन होती है. निर्जला एकादशी का पर्व भी इसी में आता है. कहा जाता है कि एकादशी का व्रत सभी व्रतों की पूर्ति करता है. लेकिन निर्जला एकादशी सभी एकादशियों की पूर्ति करती है. इसलिए इस दिन व्रत रखने से जातकों के जीवन सुख-समृद्धियों का वास होता है. लेकिन कुछ उपाय भी हैं जिन्हें करने से निर्जला एकादशी का पूर्ण फल जातकों को मिलता है.  

आकर्षण के लिए उपयोगी है निर्जला एकादशी 

How to attract someone: यदि आप किसी को अपनी ओर आकर्षित करने का विचार बना रहे हैं, तो आप निर्जला एकादशी के दिन पीले वस्त्र धारण करें। इसके अलावा पीले रंग का कपड़ा लें और उसके किनारों पर चमकीले फीते लगाकर, उसमें इत्र डालें और विष्णु भगवान को चढ़ाएं। 

करियर में उन्नति कैसे लाएं? 

How to progress in career: यदि आप ज्यादा मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं तो, इसके लिए आप निर्जला एकादशी के दिन उपाय कर सकते हैं. इसका परिणाम अवश्य मिलेगा। आप इसके लिए निर्जला एकादशी के दिन पीले वस्त्र धारण करें और पूजा में भगवान विष्णु को मक्खन और मिश्री का भोग लगाएं। और भगवान की मूर्ति के सामने बैठकर 108 बार हरि नाम का जाप करें। इसके बाद गरीब ब्राह्मण को भोजन कराएं। 

दाम्पत्य जीवन में सुधार

How to improve married life: यदि आपके और आपकी पत्नी के बीच रिश्ते में कई दरारें पैदा हो गई हैं तो, इसके लिए आपके पास यह सबसे बेहतर अवसर है की निर्जला एकादशी के दिन पति-पत्नी दोनों मिलाकर विष्णु भगवान को सिंदूर का टीका लगाकर 108 बार श्रीविष्णु गायत्री मंत्र का जाप करें और भगवान की परिक्रमा करें। इससे दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी। 

परिवार की संपन्नता का उपाय 

Solution to family prosperity: अक्सर कई घरों में कोई न कोई व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहता है. इस समस्या को दूर करने लिए निर्जला एकादशी के दिन ॐ अ: अनिरुद्धाय मंत्र का 108 बार जाप करें। आपके परिवार में इससे खुशहाली दौड़ेगी। 

दान-पुण्य करना चाहिए

Nirjala Ekadashi Main Kya Daan Karna Chahiye: निर्जला एकादशी के दिन अन्न, जूते, जल, वस्त्र, छाता, फल, जमीन आदि का दान करना चाहिए। धार्मिक कथाओं में कहा गया है कि यदि आप इन सभी का दान कर सकते हैं तो, आप कलश में गंगाजल भरकर, उस पर सफ़ेद वस्त्र ढंके और दक्षिणा सहित किसी गरीब ब्राह्मण हो दान करें। इससे आपको सालभर के सभी पर्वों का पुण्य मिलेगा। 


 

Share this story