जो भी सुख चाहोगे मिलेगा ,अगर करते है रामचरितमानस (Ramcharitmanas)चौपाई के इस मंत्र का जाप
Ramcharitmanas Chaupai में बताया गया है मंत्र
Jyotish Desk (Dharm)-धन सुख की चाह किसको नहीं होती है लेकिन इसको पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है साथ ही अगर ईश्वर की कृपा भी मिल जाती है तो सुख संपत्ति समृद्धि मिलने के रास्ते बनने शुरू हो जाते हैं ।
जैसा कि बताया जाता है कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas chaupai) की चौपाइयां अपने आप में एक मंत्र हैं और इसका लगातार जो भी पाठ करता है उसको कई प्रकार के फायदे सोचा होने शुरू हो जाते हैं इसी प्रकार का एक मंत्र जिसका उल्लेख नीचे किया जा रहा है .
अगर इसका (Ramcharitmanas Path) लगातार किया जाता है तो इस धरती पर कोई ऐसा सुख नहीं है जिसे प्राप्त न किया जा सके लेकिन साथ ही यह भी है जिसको रामचरितमानस के बारे में आस्था है।
पूरे मनोयोग से वह इन मंत्रों का जाप करता है उसको लाभ मिलने की पूरी की पूरी संभावना है और ऐसा लोग कर भी रहे हैं लोग सुखी भी हैं समृद्धि हैं और जो भी अपने धर्म से दूर हैं उनको परेशानियां घेरे रहती हैं और निकलने का कोई भी साधन नहीं मिलता है हिंदू धर्म में जिस तरीके से रामचरितमानस(Ramcharitmanas) है वह जीवन जीने की कला(Way Of Life) सिखाता है जीवन जीने की एक शैली सिखाता है।
आपको रामचरितमानस(Ramcharitmanas Chaupaiyon Chanting) की इस चौपाई का पाठ करना है ।
जिमि सरिता सागर मँह जाई ।
जद्यपि ताहि कामना नाहीं ।।
तिम सब सम्पति सकल सुहाए।
धरमसील पहिं जाहिं सुहाए। ।।
जैसा कि हमने बताया कि मानस की प्रत्येक चौपाई मंत्र है।
हम रामचरितमानस (Ramcharitmanas)का पाठ करते हैं परन्तु उस पर दृढ विश्वास कर उसकी बात को जीवन मे उतारते नहीं हैं। यही एक बड़ा प्रमुख कारण है कि हमारी समस्याएं दूर नही होती हैं।
जिस तरह से समुद्र को कोई इच्छा नहीं होती कि नदियां हमारे में आके मिलें। इसी तरह से सब प्रकार की सुख संपदा व्यक्ति को प्राप्त हो सकती है यदि वो धर्म के रास्ते पर चले।
धर्मेंद्र सक्सेना