यदि पाना चाहते हैं बहुत सारा धन! अपना सकते हैं ये खास उपाय

यदि पाना चाहते हैं बहुत सारा धन! अपना सकते हैं ये खास उपाय

(remedies for wealth and prosperity ) सर्वप्रथम सप्ताह का कोई भी एक व्रत (विधिवत) करें। सोमवार का व्रत करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा की कृपा बनी रहेगी। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे। लेकिन हां, उपरोक्त व्रत को विधिवत करने से ही अभीष्ट फल की प्राप्ति संभव है. जातक को व्रत की अवधि में पूरी निष्ठा का पालन करना आवश्यक माना गया है. व्रत के दौरान नॉन वेज खाना और मादीरा पान करना सर्वथा वर्जित है. इसलिए इसका कठोरता से पालन करें.

कुछ खास उपाय

- अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी धारण करें।

- संध्या के समय किसी भी नजदीकी मंदिर में जाकर घी या तिल के तेल का दीया जलाएं।

- पूर्णिमा की रात्रि को चंद्र का दर्शन और विधवत पूजन करें।

- श्रीसूक्त का सविधि पाठ करें। इसके करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

- श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।

- कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।

- किसी की बुराई करने से बचें।

- पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।

- घर में साफ-सफाई बनाए रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा। मान्यता भी है कि स्वच्छ स्थान पर ही देवी लक्ष्मी का वास होता है.

- रोज सुबह शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।

- महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें। साथ ही साथ इनके यंत्रों की भी विधिवत पूजा करें

लक्ष्मी मंत्र 1

इस लक्ष्मी मंत्र को 72 दिनों के भीतर 1.25 लाख बार जप किया जाता है और इस के बाद हवन करते हैं. इस जप के समय देवी लक्ष्मी की षोडशोपचार विधि से पूजन की जाती है।

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।

महालक्ष्मी मंत्र

देवी महालक्ष्मी से धन और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए महालक्ष्मी मंत्र का जप करते हैं ।

ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्यः सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॐ ।।

लक्ष्मी गायत्री मंत्र

लक्ष्मी गायत्री मंत्र के जप से व्यक्ति को समृद्धि और सफलता मिलती है।

ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ ।।

कुछ और उपाय

  • आकस्मिक धन लाभ के लिए बृहस्पतिवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गाँठ बहायें। साथ ही हरे पौधे कभी न काटें।
  • सुखद और संपन्न जीवन के लिए हर शाम को तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं। रविवार को कभी भी दीपक न जलाएं।
  • पैसा लगातार आता रहे, इसके लिए घर में और बाहर ढेर सारे फूलों के पौधे लगायें। बच्चों को नियमित रूप से खिलौने और चाकलेट दें।
  • फ़िज़ूलखर्ची को रोकने तथा घर में शांति के लिए, घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वन्दवार लगायें। इस वन्दनवार को रविवार को लगायें और हर सप्ताह बदल दें।
  • घर में बचत और बरकत हो, इसके लिए घर से कूड़े कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाते रहें। जिन जूतों का प्रयोग आप नहीं करते उनको घर में बिलकुल न रखें।
  • आपको आर्थिक लाभ होता रहे, और धन का कभी अभाव न हो, इसके लिए घर में नियमित चन्दन की धूप जलाएं।

Share this story