Shani Jayanti 2024 Effect on Rashi: शनि जयंती के अवसर पर इन तीन राशियों के खुलेंगे भाग्य

Shani Jayanti 2024: इस वर्ष शनि जयंती 6 जून को है. जिसका मुहूर्त भी लगभग 24 घंटे का है. शनिदेव को कर्मफल का देवता माना जाता है. लोग उन्हें खुश करने के तरह-तरह के उपाय खोजते रहते हैं, ताकि शनि की कृपा उन पर बनी रहे.
Shani Jayanti 2024

Shani Jayanti 2024: इस वर्ष शनि जयंती 6 जून को है. जिसका मुहूर्त भी लगभग 24 घंटे का है. शनिदेव को कर्मफल का देवता माना जाता है. लोग उन्हें खुश करने के तरह-तरह के उपाय खोजते रहते हैं, ताकि शनि की कृपा उन पर बनी रहे. लेकिन कुछ राशियों के जातकों को इस दिन अच्छा लाभ मिलने वाला है.

Shani Jayanti Par Kin Rashiyon Ko Fayda Hoga: शनिदेव कर्मफल के देवता कहे जाते हैं. शास्त्रों का कहना है कि शनि की कृपा जब किसी पर बरसती है तो, वह व्यक्ति मालामाल हो जाता है. लेकिन यदि शनि किसी से रूठ जाते हैं, तो उसको अर्स से फर्श पर लाने उन्हें देर नहीं लगती है. फिर साढ़ेसाती की छाया उसके ऊपर बनी ही रहती है. शनि के प्रकोप से बचने के लोग कई तरह के उपाय खोजते रहते हैं, ताकि शनिदेव की कृपा उनके ऊपर बनी रहे. इस  बार शनि जयंती 6 जून को है. ऐसे में भक्तों द्वारा शनि देव का व्रत रखा जाएगा। साथ ही बड़े तौर पर भगवान शनि की पूजा की जाएगी। ज्योतिष के अनुसार शनि जयंती के अवसर पर कुछ राशियों को अच्छा खासा लाभ होने वाला है. 

जून माह में शनि का राशि परिवर्तन 

June Month 2024 Shani Rashi Parivartan: ज्योतिषियों के अनुसार जब शनि की चाल बदलती है तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. ऐसे में किसी राशि पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस समय शनिदेव कुंभ राशि में विराजित हैं. इस राशि में उनकी चाल धीमी पड़ जाती है. साल 2025 तक वे इसी राशि में विराजित रहेंगे। लेकिन उनकी चाल पर समय-समय पर परिवर्तन होता रहेगा। 30 जून को शनि वक्री होंगे। इससे भी कुछ राशियों को भरपूर लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि शनि के वक्री होने से किन राशियों को लाभ मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer zodiac sign)

Shani Vakri Effect on Kark Rashi: शनि के वक्री होने पर कर्क राशि को भरपूर लाभ मिलेगा। इस समय कर्क राशि में ढैय्या विराजमान है. लेकिन 30 जून से इसकी स्थित अच्छी हो जाएगी। जातकों को कई प्रकार के शुभ संदेश मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. साथ ही उनका वेतन बेहतर हो सकता है. खर्चों में कमी आएगी। व्यापारियों को नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनके बिजनेस में चार चांद लगेंगे। इसके अलावा कर्क राशि वाले छात्रों को बड़े स्कूल-कॉलेज में एडमिशन मिल सकते हैं. जिससे वे अपने आपको बेहतर बना सकते हैं. इसके अलावा कर्क राशि के जातकों को चार धाम यात्रा के मौके भी मिल सकते हैं. 

वृश्चिक राशि (Scorpio) 

Shani Vakri Effect on Vrishchik Rashi: शनि के वक्री होने पर वृश्चिक राशि के जातकों को अच्छा लाभ होगा। इस समय आपको संतान प्राप्ति के शुभ समाचार मिल सकते हैं. धन प्राप्ति की अच्छी स्थिति है. जिन लोगों ने आपसे उधार लिया है वे जल्द ही आपका पैसा देंगे। इस समय इस राशि के दंपतियों को लंबी यात्रा का सुख भी मिल सकता है. आप सपत्नीक चार धाम यात्रा या किसी बड़े स्थान पर समय बिताने जा सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपके द्वारा सहयोग किया जाएगा। जिससे आपकी साख समाज में बनी रहेगी।

मीन राशि (Pisces)

Shani Vakri Effect on Meen Rashi: इस समय मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा समय है. शनि के वक्री होने पर इस राशि के जातकों को प्रमोशन और नए जॉब के अवसर मिलेंगे। साथ ही धन की अच्छी प्राप्ति होगी।  अदालत के दरवाजे खटखटाने की जरूरत बार-बार नहीं पड़ेगी। जल्द ही इससे मुक्ति मिलेगी। विवाहित जोड़े में प्रेम बरक़रार रहेगा। जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है, जल्द ही उन्हें शुभ समाचार मिलने वाला है. शत्रु पर विजय मिलेगी। शनिदेव के आशीर्वाद से आप अपने घर कोई महंगी वस्तु ला सकते हैं.  


 

Share this story