Jyotish: शनिदेव की कृपा से मिलेगी मनचाही नौकरी ,करना होगा यह काम 

क्या करें जिससे जल्द मिले नौकरी, जानें शनिवार के सिध्द उपाय
Jyotish: शनिदेव की कृपा से मिलेगी मनचाही नौकरी ,करना होगा यह काम
ज्योतिष के मुताबिक नौकरी पाने के लिए जीवन में शनि की कृपा बेहद खास है।

Shanivar ke upay: अक्सर लोगों को नौकरी पाने, करने और बदलने में समस्या आती है। जिससे व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन भी बोझ जैसा लगने लगता है। सनातन धर्म-शास्त्रों में विश्वास रखने वाले लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उपाय तो करते हैं लेकिन सटीक उपाय न होने से स्थिति जस की तस ही बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नौकरी के लिए जीवन में शानिदेव की कृपा का  विशेष महत्व है। बिना शनि की कृपा से नौकरी मिलना और तरक्की करना दोनों ही असंभव है। आगे जानते हैं कि किस प्रकार शनि की कृपा से नौकरी मिलेगी और शनिवार को इसके लिए क्या करना चाहिए।

नौकरी पाने के लिए (naukari pane ke liye shanivar ke upay)

शनिवार के दिन काले चने को बिना नमक और मसाला मिलाए पका लें और शाम के समय किसी काले पशु को खिला दें। ऐसा तीन शनिवार लगातार करना है। ऐसा करने से नौकरी पाना आसान हो जाएगा।

काबिलियत के हिसाब से नौकरी पाने के लिए (get job acccording to ability)

एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर शनिवार की शाम उसमें बाएं हाथ की माध्यमा (बीच वाली) अंगुली डालें। फिर इसी स्थिति में शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद उसी तेल से पीपल के नीचे दीपक जला दें। ऐसा आपको तीन शनिवार करना है। ऐसा करने से आपको अपनी योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलेगी। 

नौकरी में उन्नति के लिए (tips for job advancement on Saturday) 

कई बार ऐसा देखा गया है कि नौकरी तो मिल जाती है पर उन्नति नहीं होगी, एक ही जगह पड़े रहते हैं और सैलरी भी आनुपातिक रूप से नहीं बढ़ती है। ऐसे में इस स्थिति से बाहर आने के लिए शनिवार की शाम के वक्त पीपल के नीचे चीटियों को आँटा डालें। साथ ही मछलियों को आँटा खिलाएं। ध्यान रखना है कि जिस दिन ये प्रयोग करेंगे उस दिन मीठी चीजें नहीं खाना है। ऐसा आपको लंबे समय तक करना है। 

नौकरी में मनचाहा स्थान पाने के लिए (saturday tips for get desired position in job)

हर शानिवार की शाम घर के मुख्य दरवाजे पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं खड़े होकर एक बार शनि चालीसा का पाठ करें। ऐसा आपको लगातार तीन शनिवार करना है। ऐसा करने से आपको नौकरी मनचाहा स्थान मिल जाता जाएगा।

क्या करें जब नौकरी का मामला कोर्ट में हो? What to do when a job case is in court?

शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे सारसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं पर शनि मंत्र (ॐ शं शनैश्चराय नमः) का 108 बार जाप करें। साथ ही पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें। ऐसा 11 शनिवार लगातार करना है। ऐसा करने से अगर नौकरी में बहाली का मामला कोर्ट में है तो इससे छुटकारा मिल जाएगा। 
 
Special remedy for job

दरअसल ज्योतिष शास्त्र में ऐसा वर्णन मिलता है कि कुंडली में अगर शनि लीड करता है तो व्यक्ति नौकरी करता है। ऐसे में अगर आप नौकरी करते हैं तो सलाह लेकर दाएं या बाए हाथ की माध्यमा अंगुली में धारण करें। इसके अतिरिक्त हर शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Share this story