Success Mantra -परमारथ जिनके मन माही, तिन्ह कहूं जग दुर्लभ कछु नाहि

Success Mantra -परमारथ जिनके मन माही, तिन्ह कहूं जग दुर्लभ कछु नाहि



मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है राम कथा - रीमा शास्त्री

State News UP -गोंडा उतरौला मार्ग पर सालपुर बाजार के समीप विशुनपुर बैरिया गांव में ब्रह्मा बाबा के स्थान पर दिनांक 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक श्री राम कथा (Ramkatha)का आयोजन किया गया है उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा व नौ ग्रह देवों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा ।

श्री रामकथा का शुभारंभ हुआ। कथा व्यास बाल बिदुषी रीमा शास्त्री (वृंदावन) ने अपने श्री मुख से कहा कि रामकथा जीवन की व्यथा मिटाने वाली है जो भी रामचरितमानस(Ramcharitmanas) रामकथा श्रवण करता है निश्चित ही राम उसके जीवन में आ जाते हैं। राम कथा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है। स्वामी जी ने लिखा है कि रामकथा के तेहि अधिकारी, जिन्ह के सत संगत अति प्यारी रामकथा के वो ही अधिकारी हैं जिन्होंने अपने जीवन में सत्य को धारण कर लिया है।




सत्य यानि परमात्मा प्रभु श्री राम कि'परमारथ जिनके मन माही, तिन्ह कहूं जग दुर्लभ कछु नाहि। जिनके हृदय में परमात्मा वास करता, उनके लिए जग में कुछ भी दुर्लभ नहीं है। राम जी को केवल प्रेम प्यारा लगता है जो जन मानस से प्यार करता है- प्रभु भगवान राम उसी से प्रेम करते हैं। जातिपांति पूछे नहीं कोई, हरि को भजे हरि का होई। भगवान राम जाति पांति को नहीं भजन सेवा से प्रेम करते हैं। श्री शास्त्री जी ने कथा में आए हुए भक्तजनों को श्री राम के जन्म का संगीत में सुंदर वर्णन का रसपान कराया।

कथा आयोजक श्याम प्रकाश महाराज अयोध्या, आचार्य- पंडित मोहन शास्त्री अयोध्या ,वैदिक - पंकज शास्त्री रोहित शास्त्री , ऑर्गन वादक- रमेश चंद्र , नाल वादक- फौजी सिंह, पैड वादक- धर्म सिंह कि ग्रुप टीम संगीत की छटा बिखेर रही थी । कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे केशव यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बिशुनपुर बैरिया ग्राम पंचायत के सभी लोगों के द्वारा किया गया है । कार्यक्रम का समापन 25 अक्टूबर को पूर्णाहुति हवन व भंडारे के साथ किया जाएगा जिसमें आपके माध्यम से सभी रामकथा प्रेमियों को आमंत्रित करते हैं कि वह आए कथा का श्रवण करें और भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें ।

रामचरितमानस (Ramcharitmanas) रामकथा (Ramakatha) कार्यक्रम में रघुराज सोनकर, चंदन पांडे, रजत तिवारी , संतराम , ज्वाला गुप्ता, आनंद सिंह, मुन्ना पंडित, करिया तिवारी , गोलू पांडे आदि सैकड़ों पुरुष व महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

Share this story