Surya transit 2021: मकर संक्रांति पर सूर्य का गोचर, 5 राशियों के लिए खास

Surya transit 2021: मकर संक्रांति पर सूर्य का गोचर, 5 राशियों के लिए खास

Surya transit 2021 (Surya Gochar/Surya Rashi Parivartan) मकर संक्रांति 2021 (Makar Sankranti 2021) पर यानि 14 जनवरी (14 January) को सूर्य का मकर राशि में परिवर्तन (Sun transits in Capricorn) होने वाला है. जब सूर्य (Surya) मकर राशि में प्रवेश करता है तो उसे मकर संक्रांति कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्य ग्रह (Sun Planet) को बेहद खास महत्व दिया गया है. मकर राशि (Capricorn Zodiac) सूर्य-पुत्र शनि की राशि होती है. मान्यता है इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने जाते हैं. इसके अलावा सूर्य के मकर राशि (Capricorn Zodiac) में प्रवेश करते ही भगवान सूर्य उत्तरायण होते हैं इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya ka rashi parivartan) से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा....

मेष (Aries): इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी कुंडली के व्यापार भाव में रहेंगे. इससे आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा, लेकिन माता या पिता की सेहत बिगड़ सकती है. सूर्य के राशि परिवर्तन से आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. परिवार में बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

वृषभ (Taurus): सूर्य का गोचर आपकी कुंडली के नौवें भाव में होगा. जिसके परिणामस्वरुप आपके भाग्य में वृद्धि होगी. अचानक धन लाभ हो सकता है. लंबित कार्य पूरे होंगे. परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.

मिथुन (Gemini): इस गोचर में मिथुन राशि वालों के लिए अष्टम भाव मे स्थित सूर्य अच्छे और बुरे दोनों परिणाम देंगे। यात्राओं का योग होगा परंतु यात्रा में व्यय ज्यादा होगा फायदा कम। धन का अपव्यय ना करें।

कर्क (Cancer): सप्तम भाव में सूर्य का आगमन व्यापार को बढ़ाएगा। परंतु जीवनसाथी के स्वभाव को उग्रता देगा। साथ ही आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और महिला सदस्यों से लाभ होंगे।

सिंह (Leo): शत्रु भाव यानी छठे स्थान में सूर्य आने पर विभिन्न प्रकार के आय के साधन बनेंगे। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। जल्दबाजी से बचें। आंखों की बीमारियों और ज्वर से बचें।

कन्या (Virgo): कन्या राशि वालों के लिए पंचम भाव में सूर्य आने से प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। लोगों का समर्थन मिलेगा और आपको नौकरी मे प्रमोशन अथवा वेतन वृद्धि का योग बनेगा। कुल मिलाकर ये संक्रांति आपके लिये शुभ फल लाएगी।

तुला (Libra): तुला राशि वालों के लिए चतुर्थ भाव में सूर्य अच्छा फल देगा, किंतु माता अथवा किसी महिला सदस्य से विवाद की संभावना बनेगी। माता का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ होगा।

वृश्चिक (Scorpio): तृतीय भाव में सूर्य का आगमन प्रखर वृद्धि करेगा और क्षमताओं का बढ़ाएगा। नए-नए कार्यों की योजना बनेगी किंतु चोट आदि से दूर रहें।

धनु (Sagittarius): धनु राशि वालों के लिए द्वितीय भाव अर्थात धन भाव में सूर्य का आगमन प्रसिद्धि और धन प्रदान करेगा परिवार में प्रसन्नता का माहौल बनेगा।

मकर (Capricorn): मकर राशि पर ही सूर्य आ रहे हैं, इसलिए आपको ज्यादा जागरुक रहना है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। आवेश से बचें। मकर का सूर्य आपको प्रतिष्ठा दिलाएगा, किंतु मन में अहंकार का भाव भी निर्माण कर सकता है।

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि में 12 स्थान पर सूर्य का आगमन आपके खर्चों में वृद्धि करेगा। धन आगमन की अपेक्षा धन का खर्च होगा। मित्रों से दूर रहें,क्योंकि इन दिनों आप मित्रों से धोखा खा सकते हैं।

मीन (Pisces): लाभ स्थान में सूर्य का आगमन महीने भर आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होता रहेगा। मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। किंतु आपको जोश में होश नहीं खोना चाहिये। स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखें।

Share this story