Tripushkar Yog : त्रिपुष्कर योग क्या है और कैसे बनता है? जानें महत्व, फायदे
Tripushkar Yog Kya Hai
Tripushkar Yog 2024
Tripushkar Yog Benefits
Tripushkar Yog: ज्योतिषियों के अनुसार इस योग में तीन गुना परिणाम मिलता है. इस समय धन संबंधी शुभ कार्य किए जाते हैं. पूजा-पाठ करना और धार्मिक यात्राएं करना भी इस समय बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही सोना या चांदी खरीदारी भी की जा सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचांग में कई तरह के योग दर्शाए गए हैं. जिनका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव मानव जीवन में पड़ते हैं.
इनमें से कुछ योग शुभ और कुछ अशुभ माने जाते हैं. इन्हीं में से एक "त्रिपुष्कर" (Tripushkar Yog) योग भी है. इस योग को ज्योतिष के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दौरान किए गए कार्यों में आदमी को सफलता अवश्य मिलती है.
कैसे बनता है त्रिपुष्कर योग?
Tripushkar Yog Kab Banta Hai: तीन ग्रहों के मिलन से त्रिपुष्कर योग की युति बनती है. खासकर शनिवार और रविवार के दिन इस योग के बनने से अत्यंत लाभ मिलते हैं. मंगल, शनि और रवि इनमें से किसी भी दिन की द्वितीया, सप्तमी और द्वादशी तिथि को त्रिपुष्कर योग कहा जाता है. इस योग में शुभ कार्यों को करने से जीवन में तीन बार उनकी युति होती है. अर्थात तीन बार इस कार्य को करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. साथ ही इस समय सोने की खरीदारी करने से उसका तीन गुना फायदा मिलता है. इस योग में महंगी वस्तुएं, सोना, चांदी आदि की खरीदारी करना भी शुभ होता है. इसके अलावा इस योग में किसी भी कार्य करते समय सावधानी भी बरतनी चाहिए। क्योंकि जिस तरह अच्छे काम की वजह से आपको तीन गुना फल मिलता है, ठीक उसी प्रकार से यदि आप कोई गलत काम करते हैं तो आपको इसका तीन गुना परिणाम भी मिलेगा।
त्रिपुष्कर योग का महत्व
Tripushkar Yog Ka Mahatwa: त्रिपुष्कर योग का शुभ परिणामों से सीधा संबंध न होकर उस दिन के आनंदमयी योग के परिणाम को तीन गुना करने से है. इस योग में यदि कोई शुभ कार्य किया जाता है उसके तीन गुना परिणाम मिलते हैं. इसलिए यह ध्यान देना आवश्यक है कि इस योग में किसी प्रकार के बुरे कर्मों को करने से बचना चाहिए। अन्यथा उनके गलत परिणाम भोगने के पड़ते हैं. कहा जाता है कि धन संबंधी किए गए कार्यों का परिणाम इस समय बहुत असरदायक होता है. इसलिए त्रिपुष्कर योग के समय किसी से उधार लेने से बचना चाहिए।
Tripushkar Yog Ke Shubh Karya: तिगुना लाभ प्रदान करने वाले उस योग के दौरान धन संबंधी कार्य करने चाहिए। इस समय भगवान की पूजा, धार्मिक यात्राएं करना अत्यंत शुभ माना जाता है. साथ महंगे सामानों की खरीदारी करना भी लाभकारी होता है. बैंक में जमा की गई राशि इस समय आपको बहुत लाभ दे सकती है। इस योग में आप जमीन की खरीदारी कर सकते हैं. जिसका दाम आपको जल्द ही तीन गुना मिल सकता है.
त्रिपुष्कर योग के अशुभ परिणाम
Tripushkar Yog Ke Ashubh Parinam: त्रिपुष्कर योग में किसी महंगी वस्तु का खोना अशुभ परिणाम का संकेत देता है. कहा जाता है कि रविवार, मंगलवार वृद्धि योग, द्विपुष्कर योग, त्रिपुष्कर योग, और हस्त नक्षत्र में लिया गया उधार कभी नहीं चुकाया जाता है. इसलिए इन दिनों में किसी को उधार देने और किसी से लेने से बचना चाहिए। इसके अलावा मनुष्य को इस समय कोई गलत कार्य नहीं करने चाहिए। घर का कोई सामान न बेचें।