यदि घर में लगा रखें हैं तुलसी, तो जान लीजिए ये खास नियम, वरना होगा नुकसान

यदि घर में लगा रखें हैं तुलसी, तो जान लीजिए ये खास नियम, वरना होगा नुकसान

तुलसी के पौधे (tusli ka paudha lagane ke labh) का धर्म (Hindu religion से जोड़कर देखा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि तुलसी (Tulsi ke labh) में माता लक्ष्मी (Lakshmi) और भगवान विष्णु (Vishnu) का निवास होता है. इसलिए इसकी पत्तियों को तोड़ते समय भी खास ध्यान रखा जाता है. आज भी घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि रात में तुसली का पत्ता (tulsi ke labh in hindi) नहीं तोड़ना चाहिए. इसके आलावा इसे स्थापित करते समय खास सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। तुलसी का पौधा (tulsi ka pauda lagane ka tarika) घर में खुशहाली और समृद्धि लाता है, यह स्वयं मां लक्ष्मी (lakshmi) का प्रतीक है, इसे घर में स्थापित करने से घर में धन की कमी नहीं होती। साथ ही साथ यह घर से सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का द्वार खोलता है। आइए जानते हैं कि घर में तुलसी के पौधे (benefits of tulsi) लगाते समय किन-किन बातों का खास ख्याल रखना आवश्यक है...

प्राचीन परंपरा (Ancient tradition)

प्राचीन परंपरा (Ancient tradition) के अनुसार गृहस्थ जीवन (family life) में तुलसी पूजन (tulsi pujan) अवश्य किया जाना चाहिए, जिनकी संतान नहीं होती उनके द्वारा तुलसी विवाह (tulsi vivah 2021) करवाए जाने का भी विधान है। शालीग्राम (shaligram) की पूजा भी तुलसी के पत्ते के बगैर नहीं होती। जब व्यक्ति के प्राण उसका साथ छोड़ रहे होते हैं उनके मुंह में भी तुलसी का पत्ता रखा जाता है। पुराने समय में लोग अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा (tulsi plant in home) अवश्य लगाया करते थे। आज के समय में रहन-सहन और घर की बनावट में बहुत बदलाव आ गया है, लेकिन आज भी तुलसी (tulsi ke fayde) के पौधे का उतना ही महत्व है। तुलसी का न केवल धार्मिक रूप से बल्कि ज्योतिष (jyotish) और वास्तु (vastu shastra) में भी तुलसी (tulsi) का बहुत महत्व है। घर में तुलसी लगाना (how to plant tulsi) बहुत लाभप्रद रहता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर में एक छोटा सा तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

तुलसी लगाने के नियम(tulsi lagane ke niyam)

हिंदू धर्म में हर धार्मिक कार्य में तुलसी का उपयोग किया जाता है। खासतौर पर यदि भगवान विष्णु का पूजन करने के लिए तुलसी बहुत आवश्यक मानी गई है। भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। भगवान विष्णु की पूजा में किसी भी तरह से तामसिक चीजों का प्रयोग वर्जित है साथ ही तुलसी बहुत ही पवित्र होती है, इसलिए जिस स्थान पर तुलसी का पौधा लगा हो वहां पर कभी मांस या मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। तुलसी की माला धारण करने वालों को भी मांस मदिरा किसी भी तरह की नशीली या तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

वास्तु में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व माना गया है। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से नकारात्कता दूर होती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु दोष दूर करने में भी तुलसी सक्षम है। वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। यदि आपका घर बड़ा है और उसमें उचित स्थान है, तो तुलसी को घर के आंगन के बीच में लगाएं। यह बहुत शुभ फल देती है। तुलसी का पौधा लगाते हुए हमेशा ध्यान रखें कि यह पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखा जाना चाहिए। ये आपके लिए अशुभफलदायक हो सकती है।

यदि आपके घर में तुलसी लगी हुई है तो उसकी भलि प्रकार से देखभाल करना बहुत आवश्यक होता है। तुलसी को नियमित रुप से जल देना चाहिए, और संध्या के समय शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। तुलसी में दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि दीपक के नीचे हमेशा चावल का आसन जरूर लगाएं। जिन घरों में प्रतिदिन सुबह-शाम तुलसी में दीपक जलाया जाता है, और जल दिया जाता है। मां महालक्ष्मी की कृपा उन पर हमेशा बनी रहती है। उनके घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है। रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

वास्तुशास्त्र की दृष्टि से तुलसी का महत्व (Importance of Tulsi from Vastu Shastra point of view)

वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर के सभी नकारात्मक तत्वों को खत्म करता है। इसके अलावे यह भी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही तुलसी का पौधा घर में खुशहाली लाती है। तुलसी का पौधा धर्म से जुड़ा है इसलिए इसे स्थापित करते समय विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। घर में खुशहाली और धन की वृद्धि के लिए इन सावधानियों को बरतनी चाहिए।

घर में तुलसी का पौधा है तो यह अवश्य ध्यान रहना चाहिए कि पौधे के आसपास कोई अन्य पौधा ना उग आया हो। यदि तुलसी के पौधे के आसपास कोई अन्य पौधा उगा है तो उसे हटा दें। वास्तु शास्त्र की दृष्टि से तुलसी के पौधे को उत्तर और पूरब दिशा में ही स्थापित करना चाहिए। साथ ही अगर ऐसा संभव ना हो तो घर के दक्षिण दिशा को छोड़कर कहीं भी तुलसी के पौधे को स्थापित कर सकते हैं। घर के दक्षिण दिशा में तुलसी के पौधे को लगाने से फायदे की जगह नुकसान ही होने लगता है। इसलिए इस दिशा में भूलकर भी तुलसी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए।

Share this story