Vaishakh Chandra Darshan 2024 : मई माह में कब होंगे चंद्र दर्शन, जानें तारीख, समय और महत्व
Vaishakh Chandra Darshan 2024: सनातन धर्म में सभी प्रत्येक तिथि का अपना अलग महत्व होता है. सभी तिथियों को लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं. इसी में से एक चंद्र दर्शन की तिथि भी है. दरअसल अमावस्या के दिन चंद्रमा विलुप्त हो जाते हैं. इसके बाद वे अगले दिन पुनः वापस दिखाई देते हैं. चंद्रमा की यही क्रिया चंद्र दर्शन के नाम से जानी जाती है. चंद्र दर्शन का सबसे अनुकूल समय सूर्यास्त के बाद होता है. लेकिन पंचांग में इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं होता है. क्योंकि चंद्र दर्शन की गणना सभी स्थानों में अलग-अलग समय में होती है. इसलिए समय बताना कठिन काम है. चंद्र देव के दर्शन को देश भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्त चंद्र देव की पूजा करते हैं. और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं.
मई माह में चंद्र दर्शन कब होंगे?
May Month Chandra Darshan Date and Time: पंचांग के अनुसार वैशाख का महीना लग गया है. साथ ही अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह मई माह माना जाता है. मई में चंद्र दर्शन गुरुवार 9 मई है. इस दिन चंद्रदेव के दर्शन लगभग शाम 7 बजे से शाम 8 बजकर 34 मिनट के बीच होंगे।
चंद्र दर्शन का महत्व
Chandra Darshan Mahtwa: हिंदू धर्म में चंद्र देव को ज्ञान, बुद्धि और मन का देवता माना गया है. चंद्र दर्शन के दिन चंद्रमा के दर्शन से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. लोग भगवान चंद्रमा का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन मंत्र जाप और तपस्या करते हैं. इससे भक्तों को सौभाग्य और सुख-की प्राप्त होती है. जीवन से नकारात्मकता का भाव दूर हो जाता है. इस दिन चंद्र यंत्र की पूजा भी करनी चाहिए। ऐसा करने से शारीरिक रोग और समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही ब्राह्मण को दान करना भी इस दिन बहुत शुभ होता है.
चंद्र देव की पूजा विधि (Chandra Dev Pooja Vidhi)
चंद्र दर्शन के लिए मुहूर्त से पहले स्नान कर सफ़ेद वस्त्र धारण करें।
इसके बाद विधिपूर्वक चंद्र यंत्र को चौकी में विराजमान करें और नियमानुसार 108 बार उसके मंत्रों का जाप करें।
जाप के उपरांत विधि-विधान से चंद्र देव की पूजा करें।
पूजा के दौरान 'ॐ सोम सोमाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए चंद्रमा को गंगाजल और दूध से अर्घ्य दें.
पूजा समाप्ति के बाद उन्हें खीर और सूखे मेवे का भोग लगाएं। और सभी को प्रसाद वितरित कर चंद्र देव से अपनी इच्छापूर्ति का आशीर्वाद मांगें।
चंद्र पूजा मंत्र
Chandra Pooja Mantra: ॐ इमं देवा असपत्नं ग्वं सुवध्यं महते क्षत्राय महते ज्येश्ठाय महते, जानराज्यायेंदस्येन्द्रियाय इमममुध्य पुत्रममध्यै पुत्रमस्यै विश वोsमी राजः सोमोsस्मांकं ब्राह्मणाना ग्वं राजा।