Clock Vastu Tips: घड़ी की सही दिशा बदलेगी आपकी दशा, जानें जरुरी उपाय

Clock Vastu Tips: कहा जाता है कि समय बड़ा बलवान होता है. इसकी चाह के बिना कुछ भी संभव नहीं है. लेकिन जब समय को बताने घड़ी ही सही दिशा में नहीं होगी तो कैसे समय सही हो सकता है.
Clock tips

Clock Vastu Tips: कहा जाता है कि समय बड़ा बलवान होता है. इसकी चाह के बिना कुछ भी संभव नहीं है. लेकिन जब समय को बताने घड़ी ही सही दिशा में नहीं होगी तो कैसे समय सही हो सकता है. घड़ी से जुड़े कई उपाय हैं, जिन्हें अपनाने से मनुष्य के जीवन में कई प्रकार के बदलाव आने की संभावना होती है. इससे आपकी आर्थिक और शारीरिक स्थिति में बदलाव आ सकता है. 

Ghadi Ke Upay: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर रखी हर वस्तु के अंदर ऊर्जा होती है, जिससे मनुष्य का जीवन प्रभावित हो सकता है. वास्तु के अनुसार जीवन में सबसे कीमती माने जाने वाले समय को बताने वाली घड़ी से निकलने वाली निगेटिव और पॉजिटिव एनर्जी भी आपके भाग्य और दुर्भाग्य का कारण बन सकती है. कुल मिलकर यदि घड़ी सही दिशा और स्थान में लगी है तो उससे आपको शुभ  परिणाम मिलेंगे, लेकिन यदि गलत दिशा में लगी रहती है तो उससे होने वाला दोष आपके जीवन में दुःख और परेशानी का कारण बन सकता है. 

घड़ी की सही दिशा कौन सी है? 

Which is the correct direction of the clock: वास्तु के अनुसार घड़ी का सही दिशा में होना बहुत आवश्यक है. क्योंकि इसकी सही दिशा और स्थान से आपकी दशा और सम्मान दोनों बना रहेगा। घड़ी को हमेशा घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है. साथ ही आपका समय भी सही रहता है. वास्तु के अनुसार घड़ी कभी दरवाजे के ऊपर नहीं लगानी चाहिए, इससे कई प्रकार के दोष घर में प्रवेश कर जाते हैं. 

किस दिशा में घड़ी नहीं लगाना चाहिए? 

Ghadi Kis Disha Main Nahin Lagana Chahiye: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ दिशाओं में घड़ी लगाना दोष का कारण बन सकता है. कहा जाता है कि घड़ी कभी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए। दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा है. इससे उन्नति और सफलता के मार्ग बंद हो जाते हैं. इसके अलावा घर के अंदर कभी टूटी हुई घड़ी नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. जिसकी वजह से घर में दरिद्रता का वास होता है. 

घर में कहां नहीं लगानी चाहिए घड़ी? 

Ghar Main Kahan Ghadi Nahin Lagani Chahiye: वास्तु के अनुसार कुछ जगह ऐसी होती हैं जहां घड़ी नहीं लगानी चाहिए। घड़ी को कभी बेड, सोफा के ऊपर नहीं लगाएं। इसके अलावा आलमारी में कभी घड़ी नहीं लगाना चाहिए। घर के किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में किसी न किसी व्यक्ति को शारीरिक परेशानियां बनी रह सकती हैं. 

किस तरह की घड़ी घर में लगानी चाहिए? 

Ghar Main Kaisi Ghadi Lagani Chahiye: वास्तु के अनुसार घड़ी का शेप भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. यदि घर में पेंडुलम वाली घड़ी है तो उसे घर के पश्चिम दिशा में लटका कर रखना चाहिए। इसके अलावा यदि बंद और खराब घड़ी घर में रखी है तो उसे या तो ठीक करवाएं या फेंक दें. यह आपके लिए अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है. घर में कभी नीले और काले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए यह अशुभ मानी जाती हैं. इससे आपके जीवन में नकारात्मक समय का प्रभाव बढ़ता है. 



 

Share this story