वास्तु के मुताबिक कहां होना चाहिए 'तुलसी', जिससे घर-परिवार रहे खुशहाल

vastu tips for tulsi Plant : तुलसी का सनातन धर्म में विशेष स्थान है। धार्मिक मान्यता है कि यह जहां भी होता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिससे घर में खुशहाली का माहौल कायम रहता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी तुलसी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा वास्तु शास्त्र की नजर में भी तुलसी वास्तु दोष को दूर करने सहायक है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा कहाँ लगाना शुभ है, इसे आगे जानते हैं।
वास्तु दोष से मुक्ति दिलाता है तुलसी का पौधा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी सभी प्रकार के वास्तु दोषों से मुक्ति दिलाता है। ऐसे यह जानना आवश्यक है कि इसे किस स्थान पर लगाना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूरब है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिशा धन के देवता कुबेर से संबंध रखता है। ऐसे में धन-समृद्धि के लिए पूरब दिशा में लगाना चाहिए। अगर इस दिशा में लगाना संभव नहीं हो तो दक्षिण-पूरब के कोण में लगाएं। इस कोण में तुलसी लगाने से घर के सदस्यों के बीच आपसी तालमेल अच्छा रहता है।
तुलसी लगाने से पहले इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जहां तुलसी हो वहां धूप की रोशनी आती हो। धूप के अभाव में तुलसी सूखने लगता है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें।
तुलसी के लिए वास्तु टिप्स (vastu tips for tulsi at home)
वास्तु शास्त्र के मुताबक तुलसी को दक्षिण दिशा में।नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में लगाने से अशुभ फल मिलता है। अगर बुध से संबंधित कोई कष्ट है तो उत्तर दिशा में ही तुलसी लगाएं, क्योंकि उत्तर दिशा बुध की दिशा मानी गई है।
अगर घर में लगाया हुआ तुलसी का पौधा किसी कारण से सूख जाए तो ऐसे में किसी तालाब या नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। अगर इतना संभव न हो तो मिट्टी या गमले की मिट्टी में दबा देना चाहिए।अगर तुलसी का पौधा घर में लगाने पर सुख जाता है तो बार बबार पौधे को लगाते रहें और सूखने से न घबराएं क्योंकि तुलसी के पौधे में एक गुण होता है की यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख्ता रहता है और आप खुद देखेंगे की कुछ बार सूखने के बाद यह पौधा लग जाएगा और हरा रहने लगेगा |
तभी से आपके घर में आप खुद महसूस करेंगे की अब negative energy भी काम होने लगी है और काम में सफलता भी मिलने लगी और समृद्धि भी होने लगी है |
तुलसी घर में कब लगाये? तुलसी कौन से दिन लगाना चाहिए?
तुलसी को रविवार के दिन न ही लगाना चाहिए और न ही इसकी पूजा रविवार के दिन की जाती है | तुलसी के पत्ते को भी शाम के बाद नहीं तोडना चाहिए |