VastuTips:इन जगहों पर ना रखे झाड़ू होता है धन की हानि

VastuTips:इन जगहों पर ना रखे झाड़ू होता है धन की हानि

VastuTips:झाडू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और साफ-सुथरे घर में ही शांति और लक्ष्मी का निवास होता है।


डेस्क-घर की सफाई में झाड़ू-पोंछा सबसे बहुत महत्व होता है. इस दौरान कुछ चीजों का ध्यान रखना आपके घर में धन-धान्य और सुख-शांति बनाए रखता है, वहीं कुछ ऐसी भी चीजें जिन्हें करने से आपको धन की हानि भी हो सकती है।

झाडू को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और साफ-सुथरे घर में ही शांति और लक्ष्मी का निवास होता है। गंदे घरों में जहां कलह और दरिद्रता आती है, वहीं सफाई करने के दौरान कुछ नियमों का पालन ना करने से भी परिवारों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

इन जगहों पर कभी ना रखें झाड़ू

  • झाड़ू को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए खुली जगहों पर इसे कभी ना रखें।
  • जहां तक संभव हो इसे ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना पड़े। हो तो इसे पश्चिम दिशा या घर के पशिच दिशा के किसी कमरे में रखें।
  • भोजन कक्ष में भी झाड़ू ना रखें, इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है और परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सबंधी समस्या भी हो सकती है।

जाने झाडू के वास्तु उपाय

  • रात के समय घर के दरवाजे पर झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
  • लेकिन इतना अवश्य ध्यान रखें कि ऐसा सिर्फ रात में ही करें, दिन के समय झाड़ू नजर ना पड़ने वाली जगहों पर रखें।
  • सुबह सवेरे उठते ही घर के मुख्य दरवाजे पर पानी का छिड़काव करें।
  • कहते हैं जिस घर में सफाई होती है, उसपर हमेशा शनेदेव की कृपा होती है और वह मुसीबतों से बचा रहता है।
  • पुराना झाड़ू हटाकर नया निकालने के लिए शनिवार का दिन चुनें, इससे घर आकसमिक मुसीबतों से बचा रहता है पुराना झाड़ू हटाकर नया निकालने के लिए शनिवार का दिन चुनें।
  • सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना जहां अपशगुन माना जाता है, वहीं ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सफाई के साथ हम लक्ष्मी को भी घर से बाहर कर देते हैं जो उनका अपमान है और
  • इसलिए लक्ष्मी रूठकर उस घर से चली जाती है।
  • इसके अलावा झाड़ू पर पैर रखना भी लक्ष्मी का अपमान और दरिद्रता को न्योता देना माना जाता है।
  • झाड़ू को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए खुली जगहों पर इसे कभी ना रखें।
  • जहां तक संभव हो इसे ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना पड़े। संभव हो तो इसे पश्चिम दिशा या घर के पशिच दिशा के किसी कमरे में रखें।





Share this story