Vivah Muhurat 2024: जून में भी नहीं हैं विवाह के एक भी मुहूर्त, 23 साल बाद ऐसा हो रहा है

Vivah Muhurat 2024: शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से जून माह में भी मई की तरह एक भी वैवाहिक मुहूर्त नहीं बन रहे हैं. बल्कि जुलाई में कुछ मुहूर्त जरूर हैं. कहा जाता है कि बिना मुहूर्त के शादियां नहीं करनी चाहिए, अन्यथा वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं जन्म ले लेती हैं.
Vivah Muhurat 2024

Vivah Muhurat 2024: शुक्र ग्रह के अस्त होने की वजह से जून माह में भी मई की तरह एक भी वैवाहिक मुहूर्त नहीं बन रहे हैं. बल्कि जुलाई में कुछ मुहूर्त जरूर हैं. कहा जाता है कि बिना मुहूर्त के शादियां नहीं करनी चाहिए, अन्यथा वैवाहिक जीवन में कई प्रकार की समस्याएं जन्म ले लेती हैं. इस बार साल 2000 के बाद ऐसा हो रहा है.

June 2024 Shadi Muhurat: सनातन धर्म में विवाह 16 संस्कारों में से एक है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन विवाह की खुशियां अलग ही होती हैं. घर को एक सदस्य और पुरुष और स्त्री को एक नई जिंदगी की शुरुआत करने का मौका मिलता है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए विवाह से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखता है. कहा जाता है कि विवाह में शुभ मुहूर्त होने से देवी-देवता भी नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचते हैं. इस समय ग्रहों और नक्षत्रों की सही दिशा और दशा के आधार पर ही मुहूर्त बनाए जाते हैं. ऐसे में यह जानना जरुरी है कि इस बार की गर्मी में शहनाइयां क्यों बज रही हैं. 

शुक्र का अस्त होना ही सबसे बड़ा कारण 

Bina Muhurat Ke Shadi Kyon Nahin Karni Chahiye: विवाह के मुहूर्त के लिए शुक्र ग्रह का उदय होना अति आवश्यक है. यदि शुक्र अस्त होते हैं तो उस समय किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम नहीं किए जाते हैं, खासकर विवाह। यदि आप शुक्र के अस्त होने पर विवाह करते हैं तो इससे आपके जीवन में कई प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं. साथ आपका वैवाहिक जीवन एक दूसरे से अलग हो सकता है. इस बार 25 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में अस्त हो चुके हैं जो कि 29 जून तक अस्त रहेंगे। ऐसी स्थिति 23 सालों बाद हो रही है. इससे पहले ऐसा ही संयोग साल 2000 में हुआ था. अब विवाह के मुहूर्त जुलाई में बनेंगे। 

जुलाई महीने में बनने वाले वैवाहिक मुहूर्त

2024 Main Shadi Ke Muhurat: जुलाई महीने में विवाह के मुहूर्त मंगलवार 9 जुलाई से शुरू होंगे इसके बाद 11, 12, 13, 14, 15 और 16 जुलाई तक रहेंगे। यानी की इस समय शादियों की शहनाइयां गूंजेंगी। यह भी कहा जा रहा है कि दो माह के लंबे समय बाद जुलाई में जमकर विवाह होंगे। इसके बाद चौमासा लग जाएगा। 

चातुर्मास में नहीं होंगे विवाह 

Chaturmas Kab Se Lagega: पंचांग के अनुसार 17 जुलाई से चातुर्मास आरंभ हो जाएगा। जिसके चलते विवाह नहीं होंगे। बता दें कि 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में चार महीने के लिए विश्राम करने चले जाते हैं. इस समय भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. यानी चातुर्मास का समय भोले बाबा का होता है. इस समय आषाढ़, सावन, भाद्रपद और कार्तिक मास होता है, इन महीनों शिव जी की पूजा की जाती है. इसके बाद देवउठनी एकादशी आएगी। इस दिन भगवान विष्णु अपनी निद्रा से उठाकर फिर बैकुंठ की ओर प्रस्थान कर जाएंगे। इस दिन विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस समय नवंबर का महीना लग जाता है. 12 नवंबर को चातुर्मास की समाप्ति हो जाएगी। इसके बाद फिर से शहनाइयां गूंजेंगी। 

नवंबर-दिसंबर में बनने वाले शादी के मुहूर्त

November 2024 Shadi Muhurat: देवउठनी एकादशी से विवाह के मुहूर्त फिर से शुरू होंगे। नवंबर माह में- 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर को विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं. जबकि दिसंबर में शादियों शुभ मुहूर्त-4, 5, 9, 10, 14 और 15 दिसंबर को बनेंगे। 15 दिसंबर साल 2024 का अंतिम विवाह मुहूर्त होगा। 

Share this story