गणपति बप्पा को किन चीज़ों का लगाएं भोग 

 
गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से शुरू होने वाली है और 17 सितंबर 2024 तक मनाई जाएगी। इस दौरान पूरे 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है.
गणेशोत्सव के 10 दिनों में अगर आप भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजें भोग स्वरूप अर्पित करेंगे तो इससे बप्पा शीघ्र ही प्रसन्न होंगे. आइये जानते हैं गणेश जी को कौन सी चीजें पसंद हैं. जैसे सबसे पहले है मोदक। मोदक भगवान गणेश का सबसे प्रिय भोग है. विशेषकर गणेशजी सभी पूजा में मोदक का भोग लगाया जाता है.
इसके बाद है मालपुआ, मालपुआ का मीठा भोग शिवजी के साथ ही भगवान गणेश को भी पसंद है.वहीँ मोदक के साथ ही गणेश जी को लड्डू भी पसंद हैं. आप बप्पा को घी से बने मोतीचूर, बेसन या बूंदी के लड्डू अर्पित कर सकते हैं. वहीँ 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के नौवें दिन गणेश जी को दूध और मखाने की खीर बनाकर भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है.लेकिन अग आप किसी तरह का विशेष प्रसाद चढ़ाने में असमर्थ हैं तो गणेश जी को गुड़ का भोग लगा सकते हैं. गुड़ भी बप्पा को बहुत पसंद है और यह पारंपरिक भोग है.

Share this story